चार साथियों को मार खुद भी मरा बीएसएफ का जवान
06 Mar 2022
-पंजाब के अमृतसर में ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां
-एक जवान घायल, निजी अस्पताल में हुआ शिफ्ट
बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
नई दिल्ली : किसी बात से खुन्नस खाये बीएसएफ के जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर चार साथियों को मौत के घाट उतार दिया। एक को गोली मारकर घायल कर दिया। बाद में खुद को भी गोली मारकर मौत के आगोश में चला गया। घटना रविवार की सुबह पंजाब प्रांत के अमृतसर में खास स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर के मेस में हुई। मृतकों का सिविल अस्पताल अमृतसर में पोस्टमार्टम कराया गया। घायल जवान को निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
आते ही बरसाने लगा गोलियां
साथी जवानों को मौत के घाट उतारकर खुद भी मरने वाला सत्यप्पा एसके 144 बटालियन का कांस्टेबल था। बीएसएफ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मेस में 144 बटालियन के जवान सुबह-सुबह नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान सत्यप्पा एसके तमतमाये हुए वहां पहुंचा। साथी जवान जब तक उसकी कुछ मनोदशा समझ पाते, उससे पहले ही उसने अपनी सर्विस कम्बाइन असलहे से गोलियां बरसानी शुरु कर दी।
गोली लगने से चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल नामक एक जवान गोली लगने के बाद भागकर छिप गया। दिमागी तौर पर अपसेट हो चुका सत्यप्पा गोलियां दागते हुए बाहर निकला। कुछ देर बाद खुद को भी गोली मार ली। बीएसएफ के चार जवान तो मौके पर ही मर चुके थे। साथी जवान राहुल व सत्यप्पा को लेकर गुरुनानक देव अस्पताल के लिये चले। सत्यप्पा रास्ते में दम तोड़ चुका था। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जो भी सामने आया, भून दिया
चार जवानों को मार गिराने वाला सत्यप्पा पूरी तरह से फ्रस्टेड था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उसे जो भी सामने दिख रहा था, उसे गोलियों से भूनने पर आमादा था। संभवतः वह किसी एक जवान से ही चिढ़ा हुआ था। चिढ़ने की वजह व्यंग्यबाजी व उसे लगातार ड्यूटी दिलाकर परेशान करने की थी। इस मसले पर बीएसएफ के अधिकारी बोलने से परहेज बरत रहे हैं।