छत्तीसगढ़ से बनारस आ रही बस खाई में गिरी, तीन की मौत
06 Mar 2022
-मध्यप्रदेश के शहडोल के पतखई घाट में सौ फिट नीचे पलटी बस, 44 से अधिक जख्मी
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
वाराणसी : छत्तीसगढ़ से बनारस आ रही यात्रियों से भरी बस खाईं में जा गिरी। मध्यप्रदेश प्रांत के शहडोल जिले के पतखई घाट में शनिवार की आधी रात के बाद हुए इस हादसे में तीन की मौत हो गई और 44 से अधिक बस यात्री घायल हो गये। सौ फीट गहरी खाई में गिरी बस में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजवाने के लिये तीन घंटे पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। सभी घायलों का शहडोल के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
कवर्धा से चली थी बस
बस भोरमदेव ट्रवेल्स की थी। वह कवर्धा से शनिवार की रात बनारस के लिए चली थी। आधी रात के बाद लगभग साढ़े 12 बजे बस शहडोल में सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पहुंची ही थी कि अनियंत्रित हो गई। परिणाम स्वरुप सड़क से नीचे खाई में पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
महिमा समेत तीन की गई जान
हादसे में कवर्धा के कोसमतरा निवासी माहिमा कश्यप (13) पुत्री मनीराम कश्यप, शाहजहांपुर के नादिर खान (26) और पारस तेली (55) पिता कुंजराम तेली की मौके पर ही मौत हो गई है। बस में ज्यादातर यात्रियों में छत्तीसगढ़ की गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे। जानकारी मिलते ही सिंहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीन घंटे तक कड़ी कशक्कत कर घायलों को खाई में पलटी बस से निकालकर अस्पताल भेजा। घायलों की संख्या 44 से अधिक बताई जा रही है।