आप ने अपने आधे सांसदों को ससपेंड किया

30 Aug 2015

आम आदमी पार्टी ने के अपने 4 में से दो सांसद धर्मवीर गांधी व हरिंदर खालसा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलबित कर दिया है। इस प्रकार आप ने अपने आधे सांसदों के खिलाफ एक्शन लिया है.

दोनों सांसदों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्तता व आप की छवि धूमिल करने के आरोप हैं। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने यह फैसला लिया। आगे की कार्रवाई के लिए मामला अनुशासन समिति को भेजा है। फैसले से पंजाब में पार्टी में कलह बढ़ सकती है।
अब इन दोनों सांसदों के मामलों पर तीन सदस्यीय अनुशासन समिति फैसला करेगी। इस समिति में दिलीप पांडे, पंकज गुप्ता और दीपक वाजपेयी हैं। इन दोनों सांसदों पर पार्टी के अंदर आंतरिक गुटबाजी और समानांतर व्यवस्था बनाकर प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया गया है. कई मुद्दों पर इन दोनों नेताओं ने खुलेआम असहमति जताई थी।



अन्य समाचार