चंदौली में चुनाव ड्यूटी में आए सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, मौत 

05 Mar 2022

-उड़ीसा की आठवीं बटालियन का जवान था विपिन, साथी अवाक
-सिकंदरपुर के एसआरवीएस स्कूल में ठहरी थी जवानों की टोली
-सीआरपीएफ कमांडेंट व पुलिस के अफसर पहुंचे घटनास्थल पर 

बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
चंदौली :
जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में आये सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मार ली। उसको अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। घटना शुक्रवार की रात करीब 12 बजे की है। मौत को गले लगाने वाला विपिन (38) उड़ीसा की आठवीं बटालियन का जवान था। वह सिकंदरपुर के एसआरवीएस स्कूल में ठहरे जवानों की टोली में शामिल था। घटना की खबर मिलते ही सीआरपीएफ कमांडेंट व पुलिस के अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। मौके से उसकी राइफल व एक कारतूस का खोखा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
कुन्नूर का था निवासी  
खुदकुशी करने वाला विपिन केरल प्रांत के कुन्नूर जिले का निवासी था। वह उड़ीसा सीआरपीएफ बटालियन का जवान था। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी में आए सीआरपीएफ के जवानों संग शुक्रवार की दोपहर वह जिला मुख्यालय से चकिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा। सिकंदरपुर स्थित एसआरवीएस स्कूल में वह जवानों संग ठहरा। रात में भोजन करने के बाद सभी जवान सोने चले गये। विपिन आधी रात को करीब 12 बजे सर्विस राइफल लेकर महाविद्यालय परिसर में आ गया। परिसर में स्थित पानी टंकी के पास सीढ़ी पर खुद को कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर सो रहे अन्य जवान हड़बड़ी में उठ बैठे और दौड़ते हुए वहां पहुंचे जहां से गोली चलने की आवाज आई थी।
गोली की आवाज सुन हड़बड़ाकर जगे जवान  
साथी जवान लहूलुहान होकर गिरे विपिन को देखकर सन्न रह गये। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। उसे संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में सीआरपीएफ के अधिकारी साफ-साफ कुछ नहीं बता रहे हैं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि विपिन के सिर से खून निकल रहा था।  उसकी इंसास राइफल और एक खाली बुलेट बगल में गिरी मिली। उन्होंने कहा कि आत्महत्या की वजह के बारे में कुछ कहना जल्दीबाजी होगी। हां इतना जरुर है कि पारिवारिक तनाव के दृष्टिगत पुलिस जांच में जुटी है। 
 



अन्य समाचार