बिहार राज्यपाल के बेटे को उसी राज्य के मंत्री ने दी चुनौती 

04 Mar 2022

---मधुबन का महासंग्राम---
-बीजेपी से बगावत कर वीआइपी से लड़ रहे भरत सिंह के पक्ष में की जनसभा
-बीजेपी गठबंधन दल में शामिल संजय निषाद पर हमलावर रहे मुकेश सहनी 

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------ 
मऊ :
यूपी में सत्ता के छिड़े महासंग्राम में बिहार भी कूद गया है। जिले की मधुबन विधानसभा सीट से सत्तारुढ़ दल बीजेपी ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे रामविलास चौहान को उम्मीदवार बनाया है। शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने राज्यपाल के बेटे को मधुबन में आकर चुनौती दी। बीजेपी से बगावत कर उनके दल विकासशाल इंसान पार्टी से चुनाव लड़ रहे भरत सिंह के पक्ष में जनसभा की। बीजेपी गठबंधन दल में शामिल संजय निषाद पर मुकेश सहनी हमलावर रहे। उन्होंने यूपी में 12 सीटें जीतकर किंगमेकर की भूमिका में होने का दावा किया। 
बीजेपी ने निषादों को ठगा  
मुकेश सहनी ने सत्तारुढ़ दल के गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया। कहा कि भाजपा ने आरक्षण का लालीपाप दिखाकर 15 प्रतिशत की भागीदारी रखने वाले निषाद समाज का वोट लेकर ठगने का काम किया है। इस चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी दो दर्जन सीट जीतकर यूपी में किंगमेकर बनेगी। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पर अपने समाज का वोट लेकर खुद की दुकान चलाने का आरोप मढ़ा। कहा कि निषाद पार्टी एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। हर जगह सिर्फ उनके परिवार का सदस्य चुनाव लड़ रहा है। वह भाजपा के सिंबल पर जीत भी गये तो समाज के लोगों की लड़ाई नहीं लड़ने वाले। वह अपने और अपने बेटों को विधायक-एमपी बनाने के लिए कभी साइकिल की सवारी किए तो इस समय भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं। 
मुफ्त खाद्यान्न एहसान नहीं 
मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार खाद्यान्न बांटकर कोई एहसान नहीं कर रही है। यह खाद्यान्न भाजपा का नहीं देश की जनता का है। कहा कि सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित होते ही निषाद समाज को आरक्षण के साथ ही गौंड और तुरहा जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र जारी कराने का आदेश पारित कराया जाएगा। उन्होंने जनसभा में उमड़ी हजारों की भीड़ से नाव के सामने वाली बटन दबाकर मधुबन से अपने उम्मीदवार भरत सिंह को दमखम के साथ जिताने का आह्वान किया। प्रत्याशी भरत सिंह ने कहा कि वह मधुबन की जनता की सेवा के लिये पहले से भी तत्पर हैं। जिम्मेदारी मिली तो उनके बीच रहकर उनका हक दिलाने का काम करेंगे।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति  
जनसभा में आलोक मल्ल, उत्तम साहनी, राधेश्याम सिंह, बबलू ठठेरा, आलोक राय, डा. आरएन सिंह, चंद्रभूषण सिंह, उमा मल्ल आदि की प्रमुख उपस्थिति रही। 
 



अन्य समाचार