मऊ में मध्यप्रदेश के सीएम ने जोड़ा यह रिश्ता 

27 Feb 2022

---महासंग्राम 2022---
-कहा, पूरा एमपी उन्हें मामा कहता है, लेकिन वह यूपी के हैं असली मामा
-बोले, सपा सरकार में माफिया खिलखिलाते थे, अब जेल में बिलबिलाते हैं 

बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ :
अयोध्या समेत पांच दर्जन से अधिक सीटों पर रविवार को मतदान हो रहा था, इधर पूर्वांचल में जनसभाएं चल रही थीं। जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के सरायसादी के मैदान में आये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी से अपना रिश्ता जोड़ा। चुनावी जनसभा में उन्होंने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश उन्हें मामा कहता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि वह उत्तर प्रदेश के असली मामा हैं। उन्होंने योगी सरकार में माफिया राज पर शिकंजा कसे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अपराधी खिलखिलाते थे, आज जेलों में बिलबिला रहे हैं। 
अखिलेश को दी दंगेश की संज्ञा 
एमपी के सीएम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को औरंगजेब व दंगेश की संज्ञा दी। कहा कि यूपी में जब सपा की सरकार थी, उस समय अपराध बेलगाम था। अखिलेश यादव के शासनकाल में माफिया और आतंकवादी दंगे फैलाते थे। मनमाने ढंग से जमीनों पर कब्जा करते थे। जिसकी जमीन कब्जाते वह गरीब गिड़गिडा़ता था, लेकिन सुनवाई नहीं होती थी। स्थिति यह थी कि अखिलेश के शासन काल में अपराधी खिलखिलाते थे और योगी के पांच साल के शासन में अब जेल में बिलबिलाते हैं। उन्होंने सरायसादी में सोलर पावर प्लांट के बगल में ग्रामसभा की भूमि पर चुनाव बाद पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। 
फागू चौहान का किया जिक्र 
आधे घंटे के संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का जिक्र किया। कहा कि यहीं की धरती से छह बार के विधायक फागू चौहान को महामहिम का दर्जा मिला। उन्होंने मतदाताओं (खासकर चौहान) को आत्मसम्मान की याद दिलाते हुए बीजेपी के पक्ष में सात मार्च को कमल निशान पर वोट करने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, आरोग्य उपचार योजना, कन्या सुमंगला, जन धन, उज्जवला गैस एवं सौभाग्य योजना सहित विभिन्न योजनाओं को गिनाकर कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के उत्थान पर काम करती है। योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिलने की हामी सभा में आई भीड़ से हाथ उठवाकर भरवाई। बीच-बीच में सवाल किया कि अगर कांग्रेस या अखिलेश की सरकार रहती तो क्या यह योजनाएं चल पातीं। इस दौरान जिले की चारों सीटों के बीजेपी प्रत्याशी घोसी से विजय राजभर, मधुबन से रामविलास चौहान, मुहम्मदाबाद गोहना से पूनम सरोज व मऊ सदर से अशोक सिंह समेत तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
 



अन्य समाचार