पूर्व विधायक नसीम अहमद के नाती ने रोशन किया नाम
18 Feb 2022
-भारतीय खेल प्राधिकरण करेगा वालीबाल में दक्ष, हुआ चयन
-कक्षा सात का छात्र है अर्सलान, बाल्यावस्था में पाया मुकाम
बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ : मऊ सदर के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम अहमद के नाती ने नाम रोशन किया है। वह वालीबाल प्रशिक्षण के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सलेक्ट हुआ है। प्राधिकरण उसे प्रशिक्षित कर देश के लिये खेलने में दक्ष करेगा। कक्षा सात के छात्र अर्सलान पठान के बाल्यावस्था में ही मुकाम पाने पर नाना नसीम अहमद घोसी क्षेत्र के लोग गदगद हैं। स्कूल प्रबंधन व अन्य लोगों ने उसे बधाई दी।
युवाओं को खेलते देख हुई रुचि
अर्सलान घोसी के नदवासराय क्षेत्र के सरायगंगापवी निवासी खालिद खान का पुत्र है। अर्सलान की रुचि आठ साल की अवस्था से ही खेलकूद में रही। नदवासराय में युवाओं को वालीबाल खेलते देखकर उसका इसके प्रति लगाव हुआ। वह भी वालीबाल खेलने लगा। 18 दिसंबर 2021 को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित वालीबाल के लिए चयन प्रतियोगिता में भाग लिया। अपनी प्रतिभा के बल पर छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित प्राधिकरण संस्थान में चयननित हुआ। वह चयन से पूर्व नदवासराय बाजार स्थित जेके जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात में पढ़ रहा था।
नहीं की कहीं कोचिंग
अर्सलान ने बातचीत में कहा कि उसने वालीबाल में कहीं से कोई कोचिंग नहीं ली। गांव के पास लोगो को वालीबाल खेलते देख कर इस खेल के प्रति रूचि उत्पन्न हुई। वह खेल में दिलचस्पी दिखाया तो पिता मोहम्मद खालिद और नाना पूर्व विधायक नसीम अहमद के साथ परिवार का भरपूर सहयोग मिला। उसने बताया कि देश के लिए खेलते हुए विदेशों में देश का नाम रोशन करना उसका उद्देश्य है।
इन्होंने दी बधाई
उसके चयन पर विद्यालय के संस्थापक जावेद अहमद, पूर्व विधायक नसीम अहमद, संजय सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि आद्या बाबा, अंसार खान, आद्याशंकर मिश्रा, शाहजेब खान, सल्लू, डॉ. ईशदत्त सिंह, आरिफ खान, रूपेंद्र भारती आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।