कीमत नियंत्रित रखने के लिए होगा 10 हजार टन प्याज आयात

20 Aug 2015

नई दिल्ली । बढ़ते कीमत को नियंत्रित रखने के लिए एमएमटीसी द्वारा 10 हजार टन प्याज का आयात करने का फैसला बुधवार को सरकार ने किया। कृषि ने कहा, "प्याज की कीमत नियंत्रित करने और इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने फैसला किया है कि सरकारी व्यापार कंपनी एमएमटीसी जल्द ही 10 हजार टन प्याज का आयात करने के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगी।"

बरसात एवं प्याज की किल्लत से बाजार में कीमत आसमान छू रही है। दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत प्रति किलोग्राम 60 रूपये पहुंच गई है। देश के अन्य बाजारों की भी यही स्थिति है।



अन्य समाचार