मऊ में 17 साल आयु के पहलवानों ने दिखाये हैरतअंगेज दांव
10 Jan 2022
-बालिका वर्ग में 60 किलोग्राम भार में प्रिया चौहान विजेता
-45 किलोग्राम भार में अभिषेक ने अमित को कर दिया चित
-जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने किया पुरस्कृत, सराहा
बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ : 17 वर्षीय पहलवानों की मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता डा.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय व पूर्व उपनिदेशक लल्लू राम पटेल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मनोज ने किशोरावस्था में अनोखा दांव दिखाने वाले पहलवानों की सराहना की। कुश्ती का शुभारंभ जिला ओलंपिक सचिव आनंद सिंह ने किया। कुश्ती में 35 से 88 किलो ग्राम भार के पहलवानों ने भाग लिया। बालिकाओं की कुश्ती कला देख लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
किशन ने अनुज को दी पटखनी
बालक वर्ग में 45 किलोग्राम भार में मऊ के अभिषेक यादव ने आजमगढ़ के अमित यादव को चित कर दिया। 50 किलोग्राम भार में जगपाल सिंह अखाड़ा भलयां के किशन यादव ने आजमगढ़ के अनुज यादव को पटककर अपने नाम खिताब किया। 55 किलोग्राम भार में मऊ के सतपाल ने बाजी मारी। 60 किलोग्राम भार में भलयां के रामप्रताप ने आजमगढ़ के दीपांशु को मात दी। 71 किलोग्राम भार में आजमगढ़ के विकेश ने बलिया के वीरेंद्र को पटखनी दी। 78 किलोग्राम में आजमगढ़ के अभिषेक ने बलिया के मनीष को चित किया। 88 किलोग्राम में मऊ के शिवम ने आजमगढ़ के शिवम को पटखनी दी। 65 किलोग्राम में आजमगढ़ के दुर्गविजय ने मऊ के शिवम को हराया। 35 किलोग्राम भार में आजमगढ़ के अमन यादव ने अपने ही जिले के सत्यम को पटखनी दी। 40 किलोग्राम में मऊ के मुकेश ने यहीं के विनीत को चित कर दिया।
प्रीती ने हर्षिता को दी मात
बालिका वर्ग में 45 किलोग्राम भार में आजमगढ़ की प्रीती यादव विजेता रही। उसने आजमगढ़ की ही हर्षिता को पटखनी दी। 52 किलोग्राम भार में आजमगढ़ की आंचल ने मऊ की शिल्पा को चित कर दिया। 60 किलोग्राम भार में आजमगढ़ की प्रिया चौहान विजेता रही। निर्णायक मंडल में धरमवीर, कर्मवीर, पंकज, मारुति, नवरत्न, रणविजय भारती, मुन्ना पहलवान शामिल रहे।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम के आयोजक मंडल में चंद्रविजय सिंह, सुरेंद्र प्रसाद पटेल, जनार्दन सिंह यादव, रामानंद यादव(सोनू), अजीत यादव, पंकज यादव, मंगला सिंह, राजनारायण आदि रहे। इस मौके पर वकील अहमद, फैजान वकील, रवि शंकर पटेल, सुधाकर पांडेय, शंकर पहलवान भलयां, तेज बहादुर सिंह नाहर, ओमेंद्र सिंह हॉकी कोच, रामाश्रय सिंह पहलवान, शैलेंद्र सिंह, रामजीत यादव क्रीड़ा अधिकारी, मुकेश अग्रवाल, अरविंद यादव प्रधान, अंबुज दुबे सचिव वालीबाल संघ आदि मौजूद रहे।