कंगना ने बताया खालिस्तानी व सिख में अन्तर

10 Jan 2022

- मुश्किल में डालने वाली पोस्ट को किया डिलीट

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------------
मुम्बई : बालीवुड अभिनेत्री कंगना रणावत सोशल मीडिया पर खास सक्रिय रहती हैं। वे अपनी पोस्ट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं हालांकि की बार इस वजह से वे मुश्किल में भी पड़ जाती हैं। वहीं हाल ही में कंगना रणावत ने दो तस्वीर शेयर कर खालिस्तानी और सिख में अंतर बताया है। कंगना ने इसके साथ कमेंट भी लिखा था लेकिन फिलहाल उन्होंने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
खालिस्तानी न तो सिख हैं न ही किसान
कंगना ने लिखा- खालिस्तानी न तो सिख हैं न ही किसान। ये लोग आतंकवादी हैं लश्कर-ए-तैयबा की तरह। भारत सरकार को इन्हें आतंकवादी घोषित कर देना चाहिए। अगर आप उनकी तरफ हैं तो आपको पता होना चाहिए वे क्या चाहते हैं...आतंकवाद और गृह युद्ध



अन्य समाचार