चिरैयाकोट में प्रेम संबंध बना खींच ली आपत्तिजनक तस्वीर
07 Jan 2022
---मोबाइल का दुरुपयोग---
-युवती को करने लगा ब्लैकमेल, रिश्तेदारों के व्हाट्सएप पर भेज दी आपत्तिजनक फोटो
-नववर्ष मनाने पहुंचा गया घर, संबंध बनाने के उद्देश्य से मारापीटा, जान से मारने की धमकी
-रोते हुए पीड़िता पहुंची थाने, न्याय का भरोसा दे थानाध्यक्ष ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : गार्जियन की ढिलाई से आधुनिक युग में पनपा प्रेम सामाजिक बेइज्जती का प्रतिफल बन गया। घर की बहन-बेटियों को उपयोग के लिये मोबाइल देने वालों के लिये यह खबर नसीहत भरी है। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र की युवती से आजमगढ़ के युवक ने प्रेम-संबंध बनाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली। बाद में वह अपनी मनचाही जगह पर बुलाने लगा। युवती के मना करने पर वह उसकी मोबाइल पर अपने साथ की आपत्तिजनक तस्वीरें भेज ब्लैकमेलिंग पर उतर आया। युवती ने तब भी उसकी बात नहीं मानी तो उसने उसके रिश्तेदारों तक के व्हाट्सएप पर फोटो डाल दी। फेसबुक पर भी वायरल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी दुस्साहस दिखाते हुए सप्ताह भर पहले नया साल मनाने युवती के घर आ धमका। उसके साथ अवैध संबंध बनाने के उद्देश्य से कपड़े फाड़ दिया। मारा-पीटा और असफल रहने पर जाते समय जान से मारने की धमकी भी दे गया। युवती की सहनशक्ति जवाब दे गई तो वह बिलखते हुए चिरैयाकोट थाने पहुंची। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा को आरोपी की करतूत बताते हुए न्याय मांगा। थानाध्यक्ष ने उसका मुकदमा लिखवाया। न्याय का भरोसा देते हुए उसे वापस भेजा। उन्होंने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आजमगढ़ के बासगांव का निवासी है आरोपी
पकड़ा गया आरोपी सिकंदर सरोज आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बासगांव का रहने वाला है। वह चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद बार्डर के एक गांव की अपनी ही बिरादरी की युवती को कुछ माह पूर्व अपने प्रेममोह में फंसा लिया। इसके बाद दोनों की मोबाइल के जरिये बातें होने लगी। प्रेम परवान चढ़ा तो युवक के बुलाने पर युवती कभी करहां तो कभी मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में घर से बहाना बनाकर मिलने जाने लगी। निकटता बढ़ती गई तो युवक, युवती के साथ अश्लील हरकत भी करने लगा। इसी बीच उसने अपने मोबाइल में युवती व अपनी कई आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली।
तस्वीर खींचते ही बदल गया सुर
तस्वीरें खींचने के बाद युवक के प्रेम व बातचीत का स्वरुप व सुर बदल गया। युवती को वह अपनी मनचाही जगह पर मिलने के लिये बुलाने लगा। युवती ने लोकलाज व घर-परिवार के मान-सम्मान का हवाला देते हुए मना किया तो उसने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की धमकी दी। युवती की मोबाइल पर वह तस्वीरें भेज भी दिया। अपनी आपत्तिजनक तस्वीर देख युवती सन्न रह गई। हालांकि युवक के ब्लैकमेलिंग के प्रस्ताव को उसने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद प्रतिशोध में आया युवक उसके कुछ रिश्तेदारों व सगे-संबंधियों के व्हाट्सएप पर उसकी अश्लील तस्वीर भेज दी। सगे संबंधियों ने युवती के परिवार वालों को इशारों में इंगित कराते हुए बात को अपने तक ही दबा लिया। कोई रियेक्शन न होता देख सिकंदर जनवरी 2022 में नये वर्ष में उसके घर पहुंच गया। युवती उससे मोबाइल में मौजूद तस्वीरों को डिलीट करने का अनुनय-विनय करने लगी। आरोपी उससे अवैध संबंध बनाने को चीरहरण करने पर उतारु हो गया। पीड़िता विरोध में उतर आई तो उसने उसके साथ मारपीट की। जाते समय जान से मार देने व सोशल माध्यमों पर उसकी तस्वीर वायरल कर सामाजिक रुप से कहीं का न छोड़ने की धमकी दी।
फेसबुक पर कर दिया वायरल
वहां से जाने के बाद आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीर अपने फेसबुक पर भी पोस्ट कर दी। उस पर उल्टे-सीधे कमेंट होने लगे तो युवती का धैर्य जवाब दे गया। वह उसके द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी व फेसबुक पर वायरल की गई तस्वीरों को साक्ष्य के तौर पर इकट्ठा की। उसे पेनड्राइव में सहेजकर रोते-बिलखते चिरैयाकोट थाने पहुंच गई। वहां मौजूद थानाध्यक्ष को पूरा घटनाक्रम बताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर खुद जान दे देने की बात कही। थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को ताड़ते हुए उसे न्याय का भरोसा दिया। उसकी तहरीर पर आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 03/22 धारा 323, 504, 506, 354ख भादवि व 67 आईटी एक्ट की रिपोर्ट लिखवाई। मुकदमे की कापी उसे देते हुए जल्द ही आरोपी को उसके किये की सजा दिलाने का दिलासा देते हुए घर भेजा। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी की टोह में लगी। उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। वहां न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष का सुझाव, अपील
चिरैयाकोट थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बुलंद आवाज के जरिये लोगों को अपना सुझाव देते हुए अपील किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में इंटरनेट व मोबाइल जितना उपयोगी हैं, उतना ही इनका नकारात्मक असर भी है। किशोर-किशोरियों, बहन-बेटियों व बच्चों को पढ़ाई व बात करने के लिये मोबाइल आवश्यकता भर ही दें। अपने फ्रेंड सर्किल में वह कहां और किनसे, कैसी बाते कर रहे हैं, इस पर नजर जरुर रखें। सबसे जरुरी है बच्चों को अभिभावक सही व गलत का बोध कराते हुए संस्कारित बनायें। मोबाइल व इंटरनेट के युग में अगर सजगता नहीं बरती गई तो इसका दुष्परिणाम भी झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस युवतियों, महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ ऐक्शन लेने को तत्पर है, लेकिन अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिये।