मऊ : बिहार के दो लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
26 Dec 2021
-चोरी की मोटरसाइकिल व लूट के चालीस हजार छह सौ रुपये हुए बरामद
-शहर में हाल ही में तीन वारदातों को दिया अंजाम, उड़ाया साढ़े चार लाख
-शहर कोतवाल, एसओजी, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त सफलता
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : शहर में सवा माह में लूट व चोरी की ताबड़तोड़ तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले बिहार के दो लुटेरे 25 दिसंबर की देर शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गये। यह सफलता शहर कोतवाल, एसओजी व क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को मिली। इनके पास से चोरी पल्सर बाइक, लूट व चोरी के 40 हजार छह सौ रुपये, दो तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। ढेकुलियाघाट पुल के पास से पकड़े गये चोरों ने शहर में तीन वारदातों को अंजाम देकर साढ़े चार लाख रुपये उड़ाने की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने रविवार को दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रोकने पर भागने का किया प्रयास
शहर कोतवाली पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम शनिवार की देर शाम ढेकुलियाघाट पुल के तिराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से पकड़ में आ गये। दोनों ने अपना परिचय बिहार के निवासी होने के रुप में दिया तो पुलिस उन्हें शक की निगाहों से देखने लगी। उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक-एक तमंचा, कारतूस व रुपये बरामद हुए। मोटरसाइकिल को पुलिस ने चेक किया तो उसका नम्बर प्लेट चेचिस नम्बर से मैच नहीं किया।
कड़ाई से पूछताछ पर उगला राज
पुलिस टीमें उन्हें लेकर शहर कोतवाली आई। यहां कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने राज उगला। बताया गया कि मोटरसाइकिल हम लोग बिहार से चुराये हैं। इसका नम्बर प्लेट बदल-बदल कर लूट/चोरी की घटनाओं को कारित करते हैं। बरामद रूपयों के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह रूपये हम लोग मऊ शहर के विभिन्न जगहों से लूट/चोरी किये, उन्हीं में से बचे हैं।
कटिहार के निवासी हैं दोनों शातिर
1. रजनीश कुमार यादव पुत्र स्व0 रामचन्द्र यादव निवासी नयाटोला जुराबगंज कोड़ा जनपद कटिहार, बिहार।
2. अभिषेक यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी नया टोला जुराबगंज कोड़ा जनपद कटिहार बिहार।
इन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
1. शहर कोतवाली क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के सामने से आठ दिन पहले 18 दिसंबर 2021 को हलधरपुर थाना क्षेत्र के गोहटा निवासी राजेंद्र यादव से बैंक से निकाले गये दो लाख रुपये रखा बैग छीनकर भाग निकले थे। इस सम्बन्ध में शहर कोतवाली पर मु0अ0सं0 501/21 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
2. 21 दिसंबर 2021 को गाजीपुर तिराहा के निकट ज्योति आई हास्पिटल के पास से बाइक की डिग्गी से एक लाख रूपये उड़ा दिया था। इस सम्बन्ध में शहर कोतवाली में मु0अ0सं0 457/21 धारा 379 भदावि0 का अभियोग पंजीकृत है।
3. 25 नवंबर 2021 को गाजीपुर तिराहा के निकट राजपूत एजेन्सी के सामने से एक लाख 50 हजार रूपये गाड़ी की डिग्गी का लाक तोड़कर चुरा लिया था। इस संबंध में शहर कोतवाली में मु0अ0सं0 508/21 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
बरामदगी की धारा दर्ज कर चालान
पुलिस की गिरफ्त में आये अंतरराज्यीय चोरों केे खिलाफ शहर कोतवाली में बरामदगी व आर्म्स एक्ट की धारा में अलग से मुकदमा दर्ज हुआ। मु0अ0सं0 512/21 धारा 420, 411, 413, 414 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर बरामद अवैध तमंचों व कारतूसों के सम्बन्ध में दोनों के विरूद्ध धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
अंतरप्रांतीय चोरों को दबोचने वाली पुलिस टीम
शहर कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी, एसआइ राजेश कुमार वर्मा, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल योगेश कुमार थाना शहर कोतवाली।
एसओजी प्रभारी निरीक्षक आनन्द सिंह, हेड कांस्टेबल जवाहर लाल सरोज, रितेश राय, मनोज यादव, कांस्टेबल विवेक कुमार पांडेय, नीरज शर्मा, सुशील यादव, कमलेश कुमार, संजीव सिंह एसओजी टीम।
स्वाट टीम प्रभारी सच्चिदानन्द यादव, हेड कांस्टेबल राजू सिंह, अजय यादव, लायक हुसैन, अमरनाथ मौर्या, अजीत यादव, शत्रुघन यादव स्वाट टीम व कांस्टेबल संजय सिंह सर्विलांस सेल।