मधुबन में व्यापारियों के बीच पहुंचा वाणिज्य कर विभाग
23 Dec 2021
---मेगा सेमिनार---
-जीएसटी से घबरायें नहीं, सुरक्षित व्यापार के लिये है जरुरी : रामानुज मिश्रा
बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ : वाणिज्यकर विभाग गुरुवार को मधुबन के व्यापारियों के बीच पहुंचा। नगर पंचायत के हाल में जीएसटी पंजीकरण को जागरूक करने को मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर रामानुज मिश्रा ने कहा कि जीएसटी से व्यापारियों को घबराने की जरूरत नही है। असीमित व सुरक्षित व्यापार के लिए जीएसटी जरूरी है। इसमें पंजीकरण कराने के बाद किसी भी प्रकार का व्यापार निडर होकर कर सकते हैं। पंजीकरण से लगायत जीएसटी भरने तक कोई भी समस्या हो तो मोबाइल से या वाणिज्य कर कार्यालय आकर सम्पर्क कर सकते हैं। जीएसटी अब एसएमएस के द्वारा भी भर सकते हैं।
आनलाइन है पंजीकरण प्रक्रिया
डिप्टी कमिश्नर आरके यादव ने बताया कि जीएसटी पंजीकरण पूर्णतः आनलाइन है। आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से व्यापारी खुद या जनसेवा केन्द्र से आनलाइन भर सकते हैं। तीन दिन के अन्दर आपके मोबाइल नम्बर व इमेल आइडी पर जीएसटी पंजीकरण नम्बर, यूजर आइडी व पासवर्ड भेज दिया जायेगा। जीएसटी सर्टिफिकेट वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
10 लाख का निःशुल्क दुर्घटना बीमा
असिस्टेन्ट कमिश्नर आशीष मिश्रा ने व्यापारियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंका का समाधान किया। कहा कि जीएसटी पंजीकरण के उपरान्त व्यापारियों को 10 लाख का निःशुल्क दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है। अगर किसी भी प्रकार की दुर्घटना में व्यापारी की मृत्यु हो जाती है तो तुरन्त कागजी कार्यवाही पूरी कर व्यापारी के परिवार को चेक द्वारा बीमा की रकम प्रदान की जाती है।
रिर्टन दाखिल करने की दी जानकारी
असिस्टेन्ट कमिश्नर आलोक चन्द्र गौतम ने बताया कि जो व्यापारी पंजीकरण नही करवाये हैं, उन्हे भी अपने पास खरीद एवं बिक्री का हिसाब रजिस्टर में रखना होगा। व्यापारियों द्वारा कम्पोजिशन स्कीम व इससे बाहर की सुविधा के बार में पूछे जाने पर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को भी समझाया।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर प्रसाद मद्धेशिया, वीरेन्द्र धूसिया वाणिज्य कर अधिकारी, सीताराम गुप्ता प्रधान सहायक, रवि मद्धेशिया, श्रवण कुमार मद्धेशिया, बृजमोहन, विनोद मद्धेशिया, राकेश जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, बृजेश जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, विजयी जायसवाल, धर्मचन्द्र, पप्पू मद्धेशिया, संजीव वर्मा, अनुप जायसवाल आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।