मऊ पुलिस ने वापस कराई आनलाइन ठगी की पूरी रकम

14 Dec 2021

-बैंक मैनेजर बनकर मोबाइल पर काल कर जालसाज ने पीड़ित से पूछ लिया था ओटीपी
-तीन बार में खाते से उड़े 29 हजार नौ सौ रुपये वापस पाकर फूले न समा रहे अबू होजैफ

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : जनपद पुलिस के साइबर सेल ने आनलाइन ठगी गई रकम की शत-प्रतिशत वापसी करा दी। मोबाइल पर काल कर जालसाज ने खुद को बैंक मैनेजर बता जाल में फंसाया। मोबाइल पर मैसेज में गये ओटीपी को पूछकर खाते से तीन बार में 29 हजार नौ सौ उड़ा दिया। खाते से पैसे निकलने के ताबड़तोड़ मैसेज से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। एसपी सुशील घुले के निर्देश पर साइबर टीम बैंक से लगायत पैसे कटने के माध्यम के फर्म से संपर्क स्थापित कर पूरी रकम वापस कराने में सफल रही। ठगे गये रुपये वापस पाकर अबू होजैफ व उनका परिवार फूले नहीं समा रहा है। यह परिवार एसपी समेत साइबर सेल के प्रत्येक पुलिसकर्मी के प्रति कृतज्ञ हो गया।
खाता अपडेट करने को बता दिया ओटीपी
पीड़ित अबू होजैफ कोपागंज थाना क्षेत्र के कुर्थीजाफरपुर के निवासी हैं। गत 30 नवंबर 2021 को उनके मोबाइल की रिंग बजी। उन्होंने काल रिसीव किया तो उधर से कहा गया कि जिस बैंक में उनका खाता है, वहां का मैनेजर बोल रहा हूं। होजैफ ने सलाम बोला तो जालसाज ने अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि आपका खाता अपडेट करना है। आपके मैसेज बाक्स में ओटीपी नंबर गया है। उसे देखकर बतायें। होजैफ ने काल करने वाले को सचमुच का बैंक मैनेजर जान ओटीपी नंबर बता दिया।
कुछ देर बाद रुपये डेबिट होने के आये मैसेज
कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर तीन मैसेज आया। यह खाते से पहली बार में 25 हजार, दूसरी बार में चार हजार और तीसरी बार में नौ सौ रुपये निकलने का था। मैसेज देखते ही उनके होश फाख्ता हो गये। उन्होंने आसपास के लोगों को मैसेज दिखाते हुए घटनाक्रम बताया तो किसी पढ़े-लिखे ने उन्हें ठगी का शिकार होने की जानकारी दी। इसके बाद वह पहले बैंक फिर कम्प्लेन लेकर पुलिस अधीक्षक दरबार पहुंचे। एसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई साइबर टीम ने तीनों बार में ठगे गये 29 हजार 900 रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दिया।
रकम वापसी में इनकी रही महती भूमिका
1. निरीक्षक समर बहादुर सिंह (प्रभारी साइबर सेल)
2. उप निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी
3. आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया



अन्य समाचार