मऊ में ससुराल से दुल्हनिया प्रेमी संग फरार
13 Dec 2021
-पांच दिन पिया के घर बिताकर, छठवें दिन हुई गायब
-अर्द्धांगिनी को लेने गये शत्रुघन को भरत ने दी धमकी
-गांव के ही प्रेम राजभर से था प्रेम, नहीं भाई ससुराल
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : गांव के ही दूसरी जाति के युवक से प्रेम करने वाली दुल्हनिया ससुराल से प्रेमी संग फरार हो गई। पांच दिन पिया के घर बिताकर छठवें दिन गायब हो गई। प्रेमी के घर होने की जानकारी मिलने पर अर्द्धांगिनी को लिवाने गये शत्रुघन को प्रेमी के भाई भरत व अन्य ने गाली देकर भगा दिया। गांव के ही प्रेम संग प्रेम करने वाली युवती को नई-नवेली ससुराल नहीं भाई। घोसी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दुल्हनिया, उसके प्रेमी प्रेम, प्रेमी के पिता मरछू, भाई भरत के खिलाफ नामजद व प्रेमी के अन्य भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
गाजे-बाजे संग आई थी बारात
घोसी कोतवाली के नदवासराय क्षेत्र के भीरा गांव की चौहान परिवार की युवती का गांव के ही प्रेम राजभर संग प्रेम का चक्कर था। उसके घर वाले उसकी शादी कर प्रेमलीला को समाप्त करना चाहते थे। उन्होंने दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सरंगुआ मेहंदूपार निवासी शत्रुघन चौहान संग उसकी शादी तय की। 28 नवंबर 2021 को विवाह तय हुआ। नियत तिथि व समय पर गाजे-बाजे संग बारात आई। धूमधाम से शादी संपन्न हुई। युवती विदा होकर अपने ससुराल सरंगुआ मेहंदूपार भी गई।
ससुराल पक्ष को नहीं थी जानकारी
ससुराल पक्ष के लोगों को उसके प्रेम-प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी। वैवाहिक कार्यक्रम का युवती ने भी विरोध नहीं किया था। वह पिया के घर पांच दिन रही भी। छठवें दिन चार दिसंबर की शाम ससुराल से अचानक गायब हो गई। पति एवं ससुरालीजनों के होश उड़ गये। सभी उसकी तलाश में जुट गये। इसी दौरान उसके प्रेम से प्रेम की बात पता चली। यह भी पता चल गया कि वह प्रेमी के घर ही मौजूद है। पति शत्रुघन उसे लिवाने प्रेमी के घर पहुंच गया। वहां पर प्रेमी प्रेम, उसके पिता मरछू व भाई भरत सहित अन्य ने गाली गुफ्ता देते हुए भगा दिया। दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद शत्रुघन घोसी पुलिस की शरण में पहुंचा।