देखिये वीडियो : भूटानी टीम के सामने सदस्यों के व्यवहार से देश शर्मसार

11 Aug 2015

आज १० अगस्त २०१५ को भूटान पार्लियामेंट के सदस्य राज्य सभा में आये थे। राज्य सभा स्पीकर व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उनका स्वागत किया। स्वागत में जब स्पीकर अंसारी ने कहा की मेहमान आज हमारी संसद प्रडाली के बारे में देखेंगे और सीखेंगे तो राज्यसभा सदस्यों ने इसे मजाक में लिया और पूरा सदन हस पड़ा। हमारे भूटान के मेहमान भी आश्चर्य में पद गए लेकिन जब कार्यवाही प्रारम्भ हुई तो उन्हें समझ आ गया की माजरा क्या है।

बिना मेहमान की मर्यादा और देश के सम्मान की परवाह किये विपक्ष ने पूरी उद्दंडता का प्रदर्शन किया। नारेबाजी, हुड़दंग का जो प्रदर्शन किया गया उसे देखकर किसी भी देशवासी का सर शर्म से झुक जायेगा। वीडियो में देखिये की पूरा सदन कैसे किसी बिगड़ैल स्कूल के उजड्ड क्लासरूम में परिवर्तित हो गया। भूटान के मेहमान भारत की कैसी छवि लेकर वापस गये है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।



अन्य समाचार