10 नवंबर की घोसी की दो प्रमुख खबरें
10 Nov 2021
भाष्कर से की कल्याण की कामना
बुलंद आवाज रिपोर्टर
--------------------
घोसी (मऊ) : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पोखरों, तालाबों एवं नहरों पर डाला छठ पूजा के अवसर पर महिलाओं ने बुधवार को अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर कल्याण की कामना की।
घोसी नगर के सीताकुंड स्थित मां शीतला मंदिर, मझवारा मोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर नरोखर पोखरा, प्राचीन शिव मंदिर बड़ागांव पूरब मुहल्ला, मां शम्मे स्थान, शारदा मंदिर शोधनपुर आदि स्थानों पर व्रती महिलाओं ने बुधवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हुए कल्याण की कामना की।इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रभारी उपजिलाधिकारी/तहसीलदार घोसी पीसी श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय, एलआईयू के प्रभारी रविंद्र यादव आदि लगातार भ्रमण करते हुए विशेष निगरानी करते रहे।
पति की मौत में कार्रवाई की मांग
घोसी : चीनी मिल में आसवनी इकाई के किनारे गड्ढे में गत तीन नवंबर को मिली योगेंद्र चौहान की लाश के मामले में कार्रवाई न होने से उसका परिवार खफा है। घोसी कोतवाली क्षेत्र के बीजपुरा गांव निवासी योगेंद्र की पत्नी शांति चौहान
ने बुधवार को पुलिस को मांगपत्र सौंप कार्रवाई की मांग की।
शांति ने बताया कि उसके पति योगेंद्र एक ठेकेदार के मातहत घोसी चीनी मिल में सफाई का काम करते थे। 30 अक्टूबर की सुबह ड्यूटी पर गये और इसके बाद लौट कर वापस नहीं आये। उनकी लाश 3 नवम्बर को मिल के आसवानी के गड्ढे में मिली। उनकी पहचान उनके कपड़ों, शरीर के अन्य निशान आदि के द्वारा की गई। आज तक किसी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी। पुलिस ने मांगपत्र प्राप्त कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कानूनी कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया।