मऊ में गिरा दी गई शराब के ठेके की गुमटी
09 Nov 2021
-संगत घाट के नाम से आबकारी विभाग ने दे रखा था ठेके का लाइसेंस
-तमसा किनारे आबादी के करीब ठेका होने पर नागरिकों को था ऐतराज
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : शहर में तमसा नदी के किनारे खुले शराब के ठेके की गुमटी मंगलवार को नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ ही युवकों ने गिरा दी। गुमटी गिराने की कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में की गई। आबकारी विभाग ने संगत घाट के नाम से शराब के ठेके का लाइसेंस दे रखा था। आबादी के करीब व छठ पूजन स्थल पर गुमटी में चल रहे ठेके पर नागरिकों ने प्रशासन से ऐतराज जताया था।
दूसरे जगह के लिये आवंटित थी दुकान
हिंदू जागरण मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता अभय सिंह ने बताया कि यह दुकान कहीं दूर लाइसेंसिंग प्रणाली के तहत दी गई थी। ठेकेदार और आबकारी विभाग की मिलीभगत से जानबूझकर आबादी के नजदीक ले आकर लोहे की गुमटी में शराब की बिक्री कर रहे थे। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई।
सीओ सिटी की मौजूदगी में कार्रवाई
नागरिकारों ने प्रशासन से कहा कि अगर यह अवैध तरीके से रखी गई देशी शराब की दुकान जल्द नहीं हटाई नहीं गई तो जनमानस के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। इस बात को संज्ञान में लेते हुए सीओ सिटी धनंजय मिश्र समेत नगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों संग मिलकर युवाओं ने गुमटी गिरा दी। सीओ सिटी ने नदी घाट के निकट तैनात सिपाहियों को निर्देशित किया कि अवैध शराब की अवैध बिक्री किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिये।