छठ : नदी तीरे सफाई न देख ईओ की ली क्लास
08 Nov 2021
-दोहरीघाट में वेदी बनाने उमड़ा भक्तों का सैलाब
-एसडीएम की फटकार के बाद लगाई गई जेसीबी
बुलंद आवाज रिपोर्टर
--------------------
दोहरीघाट (मऊ) : सरयू नदी के तीरे छठ पर्व के मद्देनजर सफाई न देख एसडीएम घोसी सुरेश कुमार खफा हो गये। उन्होंने नगर पंचायत की ईओ ऋचा सिंह की क्लास ली। एसडीएम की फटकार के बाद पूजन स्थल पर साफ-सफाई के लिये जेसीबी लगाई गई।
गांवों में तालाब किनारे बनाई वेदी
सरयू नदी के किनारे घाटों पर वेेदी का निर्माण सोमवार से शुरु है। लोग अपना अपना स्थान नियत करने के लिए पहले वेदी बना रहे हैं। ग्रामीण अंचल में तालाबों व नहर के किनारे वेदी बनाने का काम प्रारंभ है। घाटों पर तालाबों व नहरों के किनारे परिवार के लोग साफ सफाई में भी जुटे हुए हैं।
छठ पूजन का हुआ विस्तार
आस्था का दायरा बढ़ गया है। छठ माई घर-घर में पूजे जाने लगी हैं। पहले क्षेत्र में गिने-चुने परिवार की महिलाएं छठ मैया का व्रत रहती थीं। आज हर दूसरे-तीसरे घर की महिलाएं छठ मैया का व्रत रखती हैं। सरयू नदी के तट पर तिल रखने की जगह नहीं रहती है। क्षेत्र के जलाशय भी सज संवर रहे हैं। नदी और जलाशयों पर आस्था का सैलाब उमड़ने के लिए तैयार है।
छठ पूजा का केंद्र है रामघाट
छठ पूजा का केंद्र बिंदु सरयू नदी के किनारे पर रामघाट बना हुआ है। काफी संख्या में व्रती महिलाएं छठ पूजा की तैयारी में जुटी हुई हैं। उनके परिजन जलाशय, नदी तट पर विधिपूर्वक वेदी बनाने में जुटे हैं।
एसडीएम ने डाला डेरा
छठ पूजा को देखते हुए प्रशासन हरकत में है। नगर पंचायत द्वारा रामघाट, मातेश्वरी घाट पर साफ-सफाई का जायजा लेने एसडीएम घोसी दोपहर एक बजे पहुंचे। सीओ घोसी नरेश कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी रामघाट पहुंचे। उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने ईओ ऋचा सिंह की क्लास ली। साफ सफाई का निर्देश दिया। मौके पर एसआई अजीत दुबे पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
एसडीएम घोसी ने कहा कि छठ पूजा के लिए रात दिन साफ सफाई कराकर मंगलवार को प्रातः रामघाट, मातेश्वरी घाट पर पूर्ण सफाई दिखनी चाहिये। उसके बाद जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर शुरु हुआ।
सफाई कर रहे मजदूर को काटा सर्प
रामघाट की सफाई करते समय मजदूर नेहाल (20) पुत्र दिलशाद निवासी नवापुरा को सर्प ने काट लिया। नदी के किनारे लक्ष्मी पूजा विसर्जन के बाद मूर्तियों से निकला पुआल लगा था। उसी पुआल के बीच सर्प छिपा हुआ था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसका उपचार चल रहा है