खुरहट में एलआइएस में दीपोत्सव की धूम
03 Nov 2021
-बच्चों ने बनाई आकर्षक रंगोली, मैनेजर ने सराहा
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : लोहिया इंटरनेशनल स्कूल खुरहट में दिवाली से पूर्व दीपोत्सव की धूम रही। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने टीचर्स के सहयोग से अलग-अलग क्लासवार आकर्षक रंगोली बनाई। मिट्टी के दीये जलाकर अंधेरे को भगाकर समूचे वातावरण को प्रकाशमान करने का संदेश दिया। संस्थान के मैनेजर बृजेश यादव ने प्रिंसिपल श्रीमती संगीता यादव के साथ बच्चों द्वारा उकेरी गई रंगोली व आकर्षक सजावट को देखा। बच्चों की एक से बढ़कर एक कलाकृतियों की सराहना किया। बच्चों के अंदर छिपे कलाकार को निकालकर बाहर लाने पर स्कूल के टीचर्स व स्कूल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
नन्हें-मुन्नों की झांकी ने दिया संदेश
प्रभु गणेश का रुप धरे यूकेजी के रुद्र शाही, कार्तिकेय के रुप में यूकेजी के रुद्र पांडेय व मां लक्ष्मी का रुप धरे क्लास फर्स्ट की कृति मौर्या की झांकी लोगों को धनधान्य से पूर्ण करने का अलग संदेश दे रही थी।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
इस मौके पर टीचर्स रमेश यादव, देवेंद्र यादव, गजाला परवीन, हेमलता मौर्या, अमीना परवीन, वामिक रेहान, शमीमा परवीन, अंजलि सिंह, शहजाना परवीन, नीतू जायसवाल, अबुशाद, एकाउंटेंट प्रेमप्रकाश यादव, आफिस स्टाफ राजकुमार यादव, अरविंद प्रजापति आदि मौजूद रहे।