अमिला में व्यापार मंडल के महामंत्री की पिटाई
22 Oct 2021
-भोज में शामिल होकर लौटते समय पिता और तीन पुत्रों ने घेरकर पीटा
-रामलीला में हुए विवाद से खफा था आरोपी परिवार, चारों पर मुकदमा
-घोसी कोतवाली पहुंच गये दर्जनों व्यापारी, सीसीटीवी में वारदात दर्ज
बुलंद आवाज रिपोर्टर
--------------------
अमिला (मऊ) : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अमिला इकाई के महामंत्री आशीष गुप्ता की बुधवार की रात करीब सवा नौ बजे पिटाई कर दी गई। उनका गला भी दबाया गया। मारपीट की वारदात बगल के प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हो गयी। खबर मिलते ही घटनास्थल पर पचास से अधिक व्यापारी जुट गये। अमिला चौकी इंचार्ज ने सुबह कार्रवाई का आश्वासन दिया। व्यापारियों को संतुष्टि नहीं हुई तो दर्जनों की संख्या में रात में ही घोसी कोतवाली पहुंच गये। वहां आरोपी पिता व तीन पुत्रों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर ही वापस आये। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है।
लात-घूंसों से पिटाई
अमिला निवासी आशीष गुप्ता कस्बे पश्चिमी चौक डाकघर के पास अच्छेलाल गुप्ता के भोज कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। रात में वहां से वापस आते समय अपने घर के पास प्रेमचंद गुप्ता व उनके तीन पुत्रों
कुबेर, दीपक व आलोक ने घेर लिया और पिटाई शुरु कर दी। आशीष भागना चाहे तो दौड़ाकर पकड़कर लात-घूंसों से पीटा गया। यह सब घटनाक्रम सामने के प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गया।
रामलीला में हुआ विवाद बना कारण
आशीष ने पुलिस को दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि पिछले दिनों रामलीला कमेटी से प्रेमचंद के लड़कों से विवाद हुआ था। उसी से वह उनसे खुन्नस खाये थे और मौका मिलते ही पिटाई कर दी। उधर व्यापारी नेता की पिटाई की खबर मिलते ही मौके पर रात में ही व्यापारियों की भीड़ जुट गई। घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के बाद वापस लौटे व्यापारियों ने कहा कि पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे चुप नहीं बैठेंगे। हीलाहवाली होने पर आर-पार का आंदोलन छेड़ देंगे। कोतवाल घोसी संजीव द्विवेदी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।