चिरैयाकोट में मुफ्ती अब्दुल मुबीन नोमानी ने दिया यह संदेश
20 Oct 2021
---ईद मिलादुन्नबी---
-रखें ध्यान, हमारे कृत्य से न हो किसी को तकलीफ
-मदरसा दारुल उलूम कादरिया में हुआ भव्य जलसा
बुलंद आवाज रिपोर्टर
--------------------
चिरैयाकोट (मऊ) : ईद मिलादुन्नबी पर कस्बा स्थित मदरसा दारुल उलूम कादरिया के प्रांगण में मंगलवार की शाम जलसा हुआ। इसमें कुरान की तिलावत कर नात शरीफ पढ़ी गयी। किसी को ठेस या तकलीफ न पहुंचाने का संदेश दिया गया।
मुल्क में कायम रहे अमन की फिजा
हजरत अल्लामा मुफ्ती अब्दुल मुबीन नोमानी ने लोगों को नसीहत देते हुए फरमाया कि इस्लाम अमन और सलामती का दीन है। हमें चाहिए कि हमारे किसी भी काम से या हमारी बात से किसी भी इंसान को कोई तकलीफ न पहुंचे। मुल्क में अमन और अमन की फिजा कायम रहे। नोमानी ने लोगों को एक अच्छा और नेक इंसान बनने की सलाह दी। कोरोना महामारी से बचने, मुल्क में अमन शांति कायम रखने और नेकी के रास्ते पर सबको चलने की दुआ की।
ईद मिलादुन्नबी की बताई महत्ता
पर्व कि महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मुफ्ती नोमानी ने बताया कि रबी उल अव्वल इस्लामी महीने का तीसरा महीना है। इस महीने की 12 तारीख को अल्लाह के आखिरी पैगंबर दोनों अलम की रहमत बनकर इस दुनिया में तशरीफ लाए। इसलिए 12 तारीख को पूरी दुनिया के मुसलमान अपने नबी की आमद की खुशियां मनाते हैं। अपने गली कूचों को सजाते हैं। झंडे लगाते हैं। सदका वो खैरात करते हैं।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
जलसा में मौलाना अख्तरुल इस्लाम, मौलाना अख्तर उल इस्लाम, मौलाना अजहर उल इस्लाम, हाफिज अब्दुल सलाम, मास्टर मोहम्मद इकबाल, हाफिज मोहम्मद शमीम, परवेज खान, अब्दुल सत्तार कुरैशी, इरशाद, इस्तियाक, आजाद, नसीम, मुस्तकीम, नौशाद कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।