मऊ में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की रही धूम

19 Oct 2021

-जगह-जगह निकले जुलूस, पैगंबर को किया याद

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : जिले में मुस्लिम बंधु मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी के जश्न में डूबे रहे। कोरोना काल में नहीं निकल सका जुलूस इस बार पूरे धूमधाम से निकला। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये फोर्स मुस्तैद रही।
नारों से गूंज उठा घोसी
घोसी : घोसी नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी सुबह नौ बजे निकला। मदरसा अनवारुल कुरान से होता हुआ करीमुद्दीनपुर, मदरसा शमशुल उलूम बड़ागांव, नेशनल हाइवे से होता हुआ मझवारा मोड़ गांधी तिराहे पर जाकर खत्म हुआ। जुलूसए मोहम्मदी में अकीदतमंदों के सरकार की आमद मरहबा के नारों से घोसी गूंज उठा। लोग जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व मना एक दूसरे को मुबारकबाद दिये। आशिका ने रसूल पैगंबर मोहम्मद साहब के द्वारा दिए गए पवित्र संदेशों को पढ़ा। कहा कि जब पैगंबर मोहम्मद साहब दुनिया में आए तो सत्य का बोलबाला हुआ। जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों की मौजूदगी रही।
दरगाह में हिन्दू बंधुओं ने की अगवानी
मधुबन : क्षेत्र जुलूस एवं जलसा के जरिये मुस्लिम बंधुओं ने अपने आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद को खिराजे अकीदत पेश किया। दरगाह में जुलूस में हिन्दू-मुस्लिम एकता और सौहार्द की झलक दिखी। सुजीत गुप्त, हरि राजभर, पवन चौधरी, अमित वर्मा, उमा शंकर यादव, सुनील वर्मा ने जुलूस की अगुवानी की। कमालुद्दीन, जमालू खान, मौलाना महबूब, मोहसिन, अशरफ, साहिल, खुर्शीद आदि ने उनका तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।
दोहरीघाट में दिया मिल्लत का संदेश
दोहरीघाट : नगर क्षेत्र में मुस्लिम बंधुओं ने जुलूस निकालकर मिल्लत का संदेश दिया। तिरंगा लहराते हुए जुलूस ब्लाक से लेकर चौक तक भ्रमण किया। डा. शमशुल जुहा, इश्तेयाक अहमद, परवेज, शकील, साहिल आदि मुस्लिम बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई अजीत दूबे सहित पुलिस के जवान जुलूस के गुजरने वाले रास्तों पर तैनात रहे।
चिरैयाकोट में जुलूस के बाद जलसा
चिरैयाकोट : कस्बे में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अकीदत के साथ निकला। प्रशासन की मौजूदगी में हुए समझौते के आधार पर निर्धारित रास्तों से जुलूस निकला। इसके बाद मदरसा दारुल उलूम कादरिया में जलसा कर पैगंबर साहब के संदेशों से लोगों को अवगत कराया गया। सीओ राजकुमार सिंह के नेतृत्व में चिरैयाकोट थानाध्यक्ष अमित मिश्रा, एसओ रानीपुर बृजमोहन सरोज, मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाल व काफी संख्या में फोर्स मुस्तैद रही।



अन्य समाचार