मऊ में सौहार्द भाव से चारों भाइयों का मिलन

17 Oct 2021

-शाही कटरा के मैदान में हुआ भरत मिलाप
-अमिला के मंचन की सभी ने की सराहना

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : संवेदनशील शहर के शाही कटरा में भरत मिलाप की लीला रविवार की भोर में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। जिले में अमिला के भरत मिलाप के मंचन की सभी सराहना कर रहे हैं।
भरत हुए अचंभित
अमिला कस्बा में श्री ठाकुरद्वारा रामलीला समिति के तत्वाधान में शनिवार की देर रात नंदीग्राम में भरथ मिलाप हुआ। अमिला मध्य चौक स्थित नंदीग्राम में भरथ व शत्रुघ्न राम के याद में पूरी तरह भावविह्वल होकर इंतजार करते हैं। राम के सेवक के रूप में हनुमान भरथ के पास पहुंचकर जय श्रीराम का उद्घोष करते है। भरथ अचंभित होकर देखने लगते हैं। हनुमान अपना परिचय बताते हैं। परिचय जानते ही भरत राम से मिलने के लिए हनुमान को साथ लेकर जाते हैं। राम और भरत का एक दूसरे से गलेे भावविभोर होकर मिलना देख दर्शकों की आखों से आंसू छलक पड़े। चारों भाइयों को एक दूसरे से मिलते ही जय श्री राम के उद्घोष से पूरा चौक काफी देर तक गुंजायमान होता रहा। लोग पूरी श्रद्धा से दर्शन पूजन किए और प्रसाद वितरण के साथ लीला का समापन हुआ।



अन्य समाचार