मऊ में 13 अक्टूबर को अंतर्नाद सम्मान से अलंकृत होंगी रचना तिवारी

12 Oct 2021

-महाकवि श्याम नारायण पांडेय की धर्मपत्नी रमावती पांडेय भी होंगी सम्मानित

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : दो दशक से हिंदी साहित्य में गीत परंपरा को सार्थक गति और उर्जा देने वाली सोनभद्र की कवयित्री डा. रचना तिवारी को 13 अक्टूबर की शाम अंतर्नाद सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। आयोजक गीतकार पुरुषार्थ सिंह ने बुलंद आवाज को बताया कि रोटरी क्लब और ओम कोशिश रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार शाम साढ़े छह बजे शारदा नारायण हास्पिटल सभागार में डा. तिवारी को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान महाकवि श्याम नारायण पांडेय की पत्नी रमावती पांडेय को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद काव्य निशा में प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही स्थानीय रचनाकारों द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा।



अन्य समाचार