मऊ में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का कहर

09 Oct 2021

-चिरैयाकोट में दो दिन तक चलाई मुहिम, 30 पर मुकदमा

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : बकायेदार व अवैध कनेक्शन धारियों पर बिजली विभाग कहर बनकर टूट रहा है। खुद अधीक्षण अभियंता एसके सरोज भी मैदान में उतर गए हैं। चिरैयाकोट में दो दिन तक चले अभियान में 549 कनेक्शन की जांच की गई। इस दौरान 224 बकायेदारों से 9.45 लाख बकाया वसूल किया गया। बकाया बिल न जमा करने वाले 145 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। अवैध ढंग से बिजली का प्रयोग एवं मीटर को बाईपास कर विद्युत चोरी करने वाले 30 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। 42 लोगों के खराब मीटर को बदला गया एवं जिनके यहां मीटर नही लगे थे उनके यहां नये मीटर भी लगाये गये।
अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान
अधीक्षण अभियंता एसके सरोज ने बताया कि चेकिंग और बकाया वसूली का डोर टू डोर विशेष अभियान पूरे प्रदेश मे चल रहा है। अक्टूबर माह तक यह अभियान चलेगा। आगे का अभियान परिस्थिति पर निर्भर करेगा। विद्युत उपभोक्ताओं को जितनी बिजली आपूर्ति कि जा रही है, उसका 15 प्रतिशत भी बिल उपभोक्ता जमा नही कर रहे हैं।इसके कारण हम अधिकारियों को फील्ड मे आकार बकाया वसूली करवानी पड़ रही है। दो दीन में चिरैयाकोट क्षेत्र से नौ लाख 45 हजार रुपये की वसूली हुई है। इस दौरान बकायेदारों द्वारा बकाया राशि न जमा करने पर उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वालों पर एफआइआर किया जा रहा है।
अभियान में अधिशाषी अभियंता दिग्विजय सिंह, एसडीओ राधा कृष्ण राव, जेई प्रदीप कुमार सिंह सहित मीटर सुपरवाइजर सीपी तिवारी , दीपक सिंह, लाईन मैन अभय, मुन्ना, सोनू, मोकादम, हरेन्द्र, लालजी आदि बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।



अन्य समाचार