सियाचिन में 33 भारतीय सैनिक शहीद

31 Jul 2015

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान सियाचिन में 2012 के बाद से 33 सैनिक शहीद हुए।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि 2012 में सियाचिन में 12 सैनिकों की मौत हुई जबकि 2013 में यह संख्या 10 थी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जुलाई तक छह सैनिकों की मौत के मामले दर्ज किए गए।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का सैद्धांतिक और सतत रूख है कि सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। राज्य के एक हिस्से पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। और भारत सभी लंबित मुद्दों का शांतिपूर्ण द्विपक्षीय बातचीत से समाधान निकालने को प्रतिबद्ध है। (भाषा)



अन्य समाचार