महिला शक्ति का सरगना पत्नी समेत गिरफ्तार
16 Sep 2021
-बाराबंकी से गिरफ्तार कर ले आई मऊ पुलिस
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : दो दिन पूर्व शहर के पुरानी तहसील स्थित एक प्लाजा में अपने संगठन महिला शक्ति की लांचिंग करने वाले सरगना गुलाब नंदलाल व उसकी पत्नी अनीता भी गिरफ्तार कर लिये गये। कार्यक्रम में हुए विवाद के बाद पुलिस हिरासत से सेटिंग से खिसक लिये नंदलाल को एसपी सुशील घुले ने गिरफ्तार कराया। पुलिस दोनों को मऊ ले आई और जालसाजी के आरोप में चालान कर दिया। न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए उन्हें जेल भेज दिया। इस मामले में एक दिन पहले चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
बाराबंकी से गिरफ्तार सरगना गुलाब आर-8704 राममन्दिर गोरेगांव मुम्बई का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि वह महिला शक्ति नाम का फर्जी संगठन चलाता है। विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, बिजली-पानी, बच्चों को शिक्षा फ्री आदि सुविधाओं के नाम पर झांसा देता है। उसने कार्यक्रम की अनुमति भी नहीं ली थी।
बता दें कि उक्त कार्यक्रम में महिलाओं का बटोर कराकर गुलाब नंदलाल तमाम तरीके के प्रलोभन दिया था। इसी कार्यक्रम में शामिल युवक को उन पर संदेह हुआ तो उसने क्वैरी शुरु की। संदेह सच्चाई में बदल गया तो उसने खुद को महिला शक्ति संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले गुलाब की पिटाई कर दी। युवक को भी संगठन के लोगों ने पीटा। शहर कोतवाली पुलिस गुलाब, उसकी पत्नी व चार अन्य लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। आरोप है कि तत्कालीन भीटी चौकी इंचार्ज शिवमूर्ति तिवारी से सेटिंग कर गुलाब व उसकी पत्नी कोतवाली से निकल लिये। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने सफाई नायक को उठाकर पटकने के एक अन्य मामले में भीटी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। महिला शक्ति के कार्यक्रम के समय मौके पर मौजूद एक सिपाही को भी निलंबित किया। फरार हुए गुलाब व उसकी पत्नी को गिरफ्तार करा लिया।