मऊ तक पहुंची साल्वर गैंग की आंच

15 Sep 2021

-सलाखों के पीछे पहुंच गया एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा मुहम्मदाबाद का ओसामा
-वाराणसी पुलिस नीट परीक्षा के साल्वर गैंग के चार सदस्यों को कर चुकी है गिरफ्तार
-आर्थिग तंगी की मार झेल रहे प्रतिभावान लाखों का लालच पाते ही होे जाते हैं तैयार

अरविन्द प्रजापति
----------------
मऊ : मेडिकल में प्रवेश के लिये बीते रविवार को हुई नीट परीक्षा में साल्वर जूली व उसकी मां की गिरफ्तारी के बाद गिरोह का तार मऊ से भी जुड़ गया। यह कोई सोचा भी नहीं होगा कि मुहम्मदाबाद गाोहना कस्बे के शेखवाड़ा मुहल्ले का मोहम्मद दानिश उर्फ ओसामा शाहिद भी इस गैंग से जुड़ा है। रविवार की देर रात वाराणसी पुलिस उसे घर से गिरफ्तार कर ले गई तो लोगों को किसी बड़े मामले में फंसे होने का संदेह हुआ। मंगलवार को उसे जेल भेजे जाने की खबर मिली तो लोग का संदेह पुख्ता हो गया।
एमबीबीएस आखिरी वर्ष का छात्र है ओसामा
वाराणसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया साल्वर गैंग का सदस्य ओसामा ऐसे कंडिडेट मुहैया कराता था, जिनकी जगह प्रवेश परीक्षा में साल्वर को बैठना होता था। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के शेखवाड़ा मोहल्ला निवासी मोहम्मद दानिश उर्फ ओसामा शाहिद केजीएमयू वाराणसी में अंतिम वर्ष का छात्र है। वाराणसी पुलिस ओसामा को गिरफ्तार कर ले जाने के अगले दिन सोमवार की रात फिर उसके घर धमकी। उसका मोबाइल व सिमकार्ड लेकर गई। वह रुपयों की लालच में साल्वर गैंग से जुड़ गया था। ओसामा की गिरफ्तारी के बाद मऊ के माथे पर लगे कलंक से लोग आहत हैं।
ऐसे जुड़े हैं बिहार के सरगना से तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी ए सतीश गणेश ने बताया कि सारनाथ थाना क्षेत्र के टड़िया सोना तालाब स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल को मेडिकल प्रवेश परीक्षा का सेंटर बनाया गया था। यहां त्रिपुरा की रहने वाली हिना विश्वास की जगह बीएचयू में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा जूली परीक्षा दे रही थी। बिहार के पटना की वैष्णवी कालोनी की रहने वाली जूली को परीक्षा दिलाने उसकी मां बबिता देवी भी आई थी। गिरोह के सरगना बिहार के पटना के पीके ने बबिता देवी को पांच लाख का लालच दिया तो उसने बेटी जूली को हिना की जगह परीक्षा देने को तैयार कर लिया। क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार किया। जिस हिना की जगह जूली परीक्षा दे रही थी, उसने मऊ के ओसामा से संपर्क बनाया था। हिना के पिता से गिरोह के सरगना ने 25 लाख रुपये में डील की थी।
जूली का भाई भी गैंग में शामिल
वाराणसी पुलिस ने साल्वर गैंग में शामिल जूली के भाई अभय महतो को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस गिरफ्त में आते ही जूली व उसकी मां ने ही गैंग का राज खोला था। उन्होंने पूछताछ में कबूल किया था कि सरगना पीके को ओसामा व विकास महतो कैंडिडेट उपलब्ध करातेे थे। गिरोह के संपर्क में जूली का भाई अभय महतो भी आ गया था। जूली के पिता मुन्ना कुमार पटना में सब्जी बेचते हैं। उसे परीक्षा में बैठने के एवज में 5 लाख मिलना था, जिसमें से 50 हजार पहले ही सरगना ने उपलब्ध करा दिया था।
पुलिस को पीके व विकास की तलाश
वाराणसी पुलिस जूली, उसकी मां बबिता देवी, भाई अभय महतो व मऊ के ओसामा को जेल भेजने के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि अंतरराज्यीय गैंग के सरगना बिहार के पीके व विकास महतो की सबसे पहले तलाश है। इसके लिये बिहार पुलिस की मदद ली जा रही है। उनके गिरफ्त में आने के बाद गैंग के अन्य सदस्यों को भी दबोचा जाएगा।



अन्य समाचार