मऊ की शख्सियत ने जन्मदिन को गरीब बच्चों संग किया सेलिब्रेट
05 Sep 2021
-गुलजार हुई सेमऊर थारू बस्ती, दवा - भोजन व वस्त्र का हुआ वितरण
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : आज अमूमन हर घरों में बच्चों से लेकर बड़ों तक का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाने लगा है। बहुत सारे लोग अपने ही घरों में केक काटकर जश्न मनाते हैं। जिले के चिकित्सा जगत की शख्सियत डा. मुधलिका सिंह ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के बीच सेलिब्रेट किया। बच्चों को भोजन कराया। चिकित्सकीय जांच कर दवाएं व पहनने को वस्त्र प्रदान किया। इस प्रकार जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाना जो भी सुना वह सराहना किये बिना नहीं रह सका।
जेठानी-देवरानी ने बच्चों को खुद परोसा भोजन, किया दुलार
शहर के शारदा नारायण हास्पिटल के प्रबंधन परिवार की बहू स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मधुलिका सिंह के जन्मदिन के अवसर पर परदहां ब्लाक क्षेत्र के सेमऊर की मलीन थारू बस्ती में रविवार को आह्लाद व उत्साह का वातावरण रहा। मुख्यधारा से दूर बस्ती में निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के साथ बच्चों को भोजन व वस्त्र का वितरण किया गया। बच्चों को जेठानी-देवरानी डा.एकिका सिंह व डा.मधुलिका सिंह ने अपने हाथों से भोजन परोसकर उन्हें दुलारते हुए खिलाया। बच्चे भी मां जैसा प्यार व उपहार पाकर काफी खुश दिखे।
डा.मधुलिका के केक काटते ही महिलाओं ने दिया सम्मान
शारदा नारायण हास्पिटल के निदेशक व रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. संजय सिंह, क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डा. सुजीत सिंह, डा. एकिका सिंह, डा. दिव्यांशी, रुद्रांश ने भाव के साथ प्रत्येक लोगों को भोजन कराया। डा. मधुलिका सिंह के केक काटने के बाद बस्ती की महिलाओं ने उनका माल्यार्पण किय। तदुपरांत बच्चों के साथ महिलाओं और बुजुर्गों ने भी भोजन किया। इस बीच दो दर्जन बच्चों को वस्त्र वितरित किया गया।
72 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दी दवा
सुबह से लेकर दोपहर तक हुए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 72 लोगों को ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गयी। इस दौरान बुखार, पेट दर्द, बदन दर्द, सर दर्द आदि रोगों से पीड़ित लोगों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
थारु बस्ती से परिवार जैसा जुड़ाव : डा. संजय सिंह
डा. संजय सिंह ने कहा कि थारू बस्ती से लगभग एक दशक से परिवार जैसा जुड़ाव है। किसी भी त्योहार या मांगलिक आयोजन के पल में थारू बस्ती सबसे प्राथमिकता पर रहती है। यहां होना अपने घर के में होने जैसा है। इसके सर्वांगीण विकास होने तक यहां निरंतर कार्य किया जाता रहेगा। करतल हर्ष ध्वनि के साथ बस्ती ने डा. मधुलिका सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
इस दौरान कोशिश प्रमुख पुरुषार्थ सिंह, भाजपा नेता एडवोकेट अश्विनी कुमार सिंह, आलोक सिंह, नीलम, मदन, श्रवण, मनोज, शैलेंद्र, सुमन आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।