पंजाब में आतंकी हमला, एसपी शहीद
27 Jul 2015
गुरदासपुर (पंजाब)। पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह एक साथ तीन आतंकी वारदातों में 12 लोग मारे गए वहीं एक आतंकी के भी मारे जाने की खबर है। सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।
मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया, अब तक कुल दो आतंकी ढेर किए गए।
- हमले में एक महिला आतंकी के शामिल होने का शक।
- गुरदारपुर के एसपी बलजीत सिंह (डिटेक्टिव) शहीद हुए। आईजी ने इस बात की पुष्टि की। गोली लगने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था। एसपी सहित 3 पुलिसवाले शहीद। कुल 9 लोगों की मौत।
हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने आतंकी हमलों की पुष्टि कर दी है और कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। गौरतलब है कि यह हमला आईबी द्वारा हाल ही में जारी अलर्ट के बाद हुआ है जिसमें कहा गया था कि लश्कर के आतंकी देश में बड़े हमले की फिराक में हैं।
मालूम हो कि आज सुबह लगभग 5-5.30 बजे के आसपास आतंकी गुरदासपुर में घुसे और पहले जम्मू जा रही बस पर फायरिंग की गई जिसमें 7 लोग घायल हो गए। इसके बाद हमलावरों ने एक कार चालक को रोक कर उसे गोली मार दी और उसकी कार लेकर दीनानगर थाने पर हमला बोला दिया।
हमले के बाद आतंकियों ने थाने के पीछे बनी पुलिसलाइन पर कब्जा कर लिया है। आतंकी अब भी यहां मौजूद हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं। तीसरी वारदात में अमृतसर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर पांच बम बरामद हुए हैं।
इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि आतंकी एक साथ कई वारदातों को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं। हालांकि, सेना का बम निरोधक दस्ता इन बमों को डिस्फ्यूज करने में लगी है।
मालूम हो कि पंजाब का यह इलाका पाकिस्तान से सटा है। ऐसे में सीमा पार से आतंकियों के भारत में घुसने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह पहला आतंकी हमला बताया जा रहा है।