छत्तीसगढ़: 500 साल पुरानी बहुमूल्य मूर्तियों में लगी सेंध
26 Jul 2015
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के राजपारा जैन मंदिर में चोरों ने 500 साल पुरानी पांच बहुमूल्य मुर्तियों को चोरी कर लिया। दरअसल चुराई गई मूतियों की कीमत करोड़ो में बताई जा रही है। इस वारदात को चोरों ने देर रात अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर में पूजा करने वाली दो कीमती प्लेट भी साफ कर दी।
8 किलोग्राम वजनी भगवान कामदेव की मूर्ति सहित मंदिर की दान पेटी से लगभग एक लाख रुपये चुरा ले गये है। मंदिर के प्रबंधक संदिप जैन एवं शैलेन्द्र दबाडे का कहना है कि चोरी की वारदात कल रात हुई। बदमाश कामदेव की दस प्रतिमा में से एक कामदेव की मूर्ति तथा वहीं पास रखी दान पेटी, जिसमें लगभग एक लाख रुपये नगदी दान राशि थी। अज्ञात चोर पेटी का ताला नकली चाबी से खोलकर ले गये हैं।
मांधाता पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर पीके सांवले ने मामला दर्ज कर मूर्तियों की तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार मूर्तियों की चोरी तब की गई जब पुजारी मंदिर से बाहर गया हुआ था क्योंकि मंदिर में किसी भी तरह जबरन घुसने का कोई निशाना दिखाई नहीं दे रहा है।
पिछले दिनों बडवाह-सनावद के जैन मंदिरों में भी चोरी की वारदातें हो चुकी है। इससे जैन समाज के लोगों में आक्रोश जताया कि इतनी वारदाते होने के बाद न तो सुरक्षा व्यवस्था बढाई गयी और न ही मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये।