यूपी में जेल में सजायाफ्ता ने लगाई फांसी,मौत
16 Jun 2020
---आत्महत्या---
-2015 में जाली नोटों के साथ पकड़ा गया सद्दाम शेख पश्चिम बंगाल का था निवासी
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
अयोध्या : मंडल कारागार में निरुद्ध सजायाफ्ता बंदी ने बैरक के पीछे लगे पेड़ से लटक कर मंगलवार की दोपहर आत्महत्या कर लिया। जेल प्रशासन ने परिजनों को सूचना देकर उन्हें बुलाया। बताया जा रहा है कि बंदी अवसाद में था।
वर्ष 2015 में जाली नोटों के साथ पकड़े जाने के मामले में पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी लगभग 32 वर्षीय सद्दाम शेख को मंडल कारागार में निरुद्ध किया गया था। रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए सद्दाम को 10 साल की सजा हुई थी। मंगलवार की दोपहर उसने अपने बैरक के पीछे लगे पेड़ से गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया। उसे लटका देखकर बंदियों ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी।
अफसरों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया बंदी मानसिक अवसाद की स्थिति में था। उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।