निर्देशक शेखर कपूर के ट्वीट ने किया सुशांत के समक्ष सुसाइड की परिस्थिति पैदा करने वालों की तरफ इशारा
15 Jun 2020
---अफसोस---
-विले पार्ले श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
रजनीश राय
-----------
मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता केके सिंह और बहनों ने उनके शव को मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके चचेरे भाई विधायक नीरज सिंह बबलू, एक्ट्रेस कृति सेनन, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव, एक्टर सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय वरुण शर्मा,अर्जुन बिजलानी और कई टीवी कलाकार भी मौजूद रहे। इन सब घटनाक्रम के बीच निर्देशक शेखर कपूर के ट्वीट ने सुशांत के समक्ष सुसाइड की परिस्थिति उत्पन्न करने वालों की तरफ इशारा किया है।
अंतिम संस्कार में कुल 25 लोग शामिल हुए। परिवार अस्थियों को पटना ले जाएगा। वहां उन्हें गंगा में विसर्जित किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम के बाद सुशांत की पार्थिव देह को कूपर हॉस्पिटल में रखा गया था। यहीं से अंतिम यात्रा निकाली गई। भाई नीरज ने कहा कि परिवार पटना में अंतिम संस्कार करना चाहता था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।
सुशांत की कोराना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। पोस्टमार्टम सामने आया है कि फंदे से लटकने के कारण मौत हुई। शरीर पर चोट या जोर-जबर्दस्ती के निशान नहीं थे।
शेखर कपूर के ट्वीट ने किया इशारा
निर्देशक शेखर कपूर ने ट्वीट किया, मैं जानता था कि तुम किस दर्द से गुजर रहे हो। मैं जानता था उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे। काश मैं पिछले 6 महीनों में तुम्हारे आस-पास रह पाता, काश तुम मुझसे बात कर पाते। तुम्हारे साथ जो हुआ वह तुम्हारा नहीं, बल्कि उन लोगों के कर्मों का फल है।
उठी न्यायिक जांच की मांग
34 साल के सुशांत ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस को सुशांत के कमरे से एक फाइल मिली है, जिससे पता चलता है कि वह छह महीने से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। माना जा रहा है कि इस बीच लॉकडाउन की वजह से वे शायद अपने डॉक्टर के पास नहीं जा पाए। सुशांत के मामा ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उधर, जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है।
दोस्त व बहन को की थी काल
सुशांत ने शनिवार रात 12:45 बजे अपने एक एक्टर दोस्त को कॉल किया, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। रविवार सुबह मुंबई में ही रहने वाली अपनी बहन को फोन किया, फिर बेडरूम में चले गए। दोपहर 12:30 बजे उनके कुक ने लंच के लिए कई बार दरवाजा खटखटाया। मोबाइल पर कॉल किया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो उनकी बहन को फोन लगाया। बहन के आने के बाद चाबी वाले को बुलाकर बेडरूम का दरवाजा खोला गया। अंदर सुशांत की लाश लटकी मिली। सुशांत के भाई नीरज ने कहा कि हाथ से फिल्म जाना आत्महत्या की वजह नहीं हो सकती है। सुशांत किसी तरह की फाइनेंशियल क्राइसिस से भी नहीं गुजर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत की शादी नवंबर-दिसंबर में होने वाली थी।