धोनी पर बनी फिल्म के एक्टर ने की खुदकुशी

14 Jun 2020

---दुःखद---
-बांद्रा के फ्लैट में मिला शव, पटना के मूल निवासी थे सुशांत

रजनीश राय
-----------
मुम्बई : महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक पर बनी फिल्म के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली। मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में उनका शव मिला। अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। सुशांत के नौकर ने इस घटना की जानकारी सबसे पहले पुलिस को दी।
सुशांत ने बतौर बैकअप डांसर करियर शुरू किया था। टीवी पर उनका पहला सीरियल बालाजी टेलीफिल्मस का किस देश में है मेरा दिलथा। इसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था। इसके बाद पवित्र रिश्तासीरियल से उन्हें शोहरत मिली। वे डांस रियलिटी शो जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए। उन्होंने काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके और केदारनाथ फिल्मों में भी काम किया था। सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना में हुआ था। वर्ष 2000 के शुरुआत में उनका परिवार दिल्ली में बस गया था। सुशांत की चार बहनें हैं। उनमें से एक मीतू राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।



अन्य समाचार