यह माफिया डॉन आया कोरोना की चपेट में

05 Jun 2020

---खतरे में जान---
-बीवी की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, साथ रहने वाले हुए क्वारन्टीन

रजनीश शंकर राय
------------------
मुंबई :कोरोना वायरस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को अपने गिरफ्त में ले लिया है। दाऊद की बीवी महजबीन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को पाकिस्तान के कराची स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है। यह रिपोर्ट मीडिया पर आधारित है। इस माफिया डॉन के सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। दाऊद इब्राहिम 1994 में मुंबई में हुए ब्लास्ट का आरोपी है। धमाकों को अंजाम देने के बाद वह दुबई के रास्ते पाकिस्तान भाग गया था तब से वह वहीं रह कर अपने गैर कानूनी धंधों को नेटवर्क के जरिए अंजाम दे रहा है।



अन्य समाचार