पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, इतने जवान भी हुए शहीद
18 Feb 2019
-18 घंटे तक हुई गोलीबारी, डीआइजी साउथ कश्मीर को भी लगी गोली
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
नई दिल्ली : पुलवामा के पिंगलिन इलाके में रविवार को आधी रात के बाद शुरु हुई मुठभेड़ 18 घंटे चली। इस दौरान तीन आतंकी ढेर किए गए। हिन्दुस्तान के मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल है। डीआइजी साउथ कश्मीर अमित कुमार, सेना के ब्रिगेडियर और लेफ्टिनेंट भी गोली लगने से घायल हुए हैं। सेना ने आतंकियों के ठिकाने को उड़ा दिया है। अभी तक एक आतंकी के बचे होने की खबर है। वह स्नाइपर गन का प्रयोग कर जवानों को निशाना बना रहा है।
उधर शोपियां में सोमवार की दोपहर आतंकियों के छिपे होने की जानकारी होते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरु कर दिया है।
अन्य समाचार