आत्मघाती आतंकी हमले में 44 जवान शहीद

14 Feb 2019

---दर्दनाक---
-सीआरपीएफ जवानों से भरी बस में विस्फोटक लदी स्कार्पियो भिड़ा दिया आतंकी ने
-शहीदों के साथ नम आंखों से पूरा देश खड़ा, अलर्ट को नजरअंदाज करना पड़ा भारी

बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में गुरुवार को आतंकियों ने सबसे बड़ा आतंकी हमला किया। इसमें सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गये। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में हुए हमले में दो दर्जन जवान गंभीर रुप से घायल होकर जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
आतंकी हमले को पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते अफजल गुरु स्क्वाड के स्थानीय आतंकी आदिल अहमद उर्प वकास ने अंजाम दिया। उसने 320 किलो विस्फोट से लदी स्कार्पियो को सीआरपीएफ के काफिले में जवानों से भरी बस को टक्कर मारकर उड़ा दिया।
अलर्ट को नजरअंदाज करना पड़ा भारी
सूत्रों ने बताया कि आठ फरवरी को खुफिया एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। उसमें साफ कहा गया था कि राजमार्ग पर आतंकी आईईडी से हमला कर सकते हैं। इसको लेकर अतिरिक्त सतर्कता न बरतने के चलते आतंकी हमला करने में कामयाब हो गये।



अन्य समाचार