पेट्रोल भराने वालों को ऐसे लगा रहे थे चूना

28 Apr 2017

-यूपी की राजधानी लखनऊ के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रानिक चिप के जरिए जारी चोरी का खेल
-एसटीएफ की छापेमारी में खुला खेल, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष का भी पंप शामिल

बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल पंपों पर रिमोट के जरिए उपभोक्ताओं को चूना लगाने का खेल चल रहा था। एक लीटर पेट्रोल की कीमत अदा करने वाले ग्राहक को 900 मिली लीटर तेल ही मिलता था। मशीन में इलेक्ट्रानिक चिप व रिमोट सेंसर के जरिए इस लूट के कारनामे की भनक ग्राहक को नहीं लगती थी। यह खुलासा गुरुवार की रात एसटीएफ व प्रशासन की संयुक्त टीम की छापेमारी में हुआ।
एसटीएफ ने सात पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रानिक चिप के जरिए तेल चोरी के खेल को पकड़ा। चोरी करने वाल पंपों में यूपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन शुक्ला का भी स्टैंडर्ड फ्यूल स्टेशन शामिल है। एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने बुलंद आवाज को बताया कि गिरफ्त में आए इलेक्ट्रीशियन राजेंद्र ने राजधानी के अलावा अन्य जिलों के सैकड़ें पेट्रोल पंप में ऐसी गड़बड़ी करने की बात स्वीकारी है। पंप मालिक व प्रबंधकों से लेकर कर्मचारियों तक की भूमिका संदिग्ध है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे होता था तेल चोरी का खेल
पेट्रोल पंपों में नोजल के नीचे चिप लगाई जाती थी। इसका एक सर्किट मशीन में लगा होता था। चिप रिमोट से संचालित होती थी। अलग-अलग मशीनों में अलग-अलग साइज की चिप लगी मिलीं। डालीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर पुलिसिया पूछताछ में सामने आया कि महज यहां हर माह करीब छह लाख रुपये की धांधली की जा रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक साल में प्रत्येक पेट्रोल पंप पर 50 लाख रुपये तक की चोरी की जाती थी।
यहां पकड़ी गई तेल की चोरी
-ब्रिज आटो केयर, निकट फन माल।
-साकेत फिलिंग स्टेशन चिनहट।
-शिवनारायण फिलिंग स्टेशन, कैंट।
-मान फिलिंग स्टेशन, गल्लामंडी।
-स्टैंडर्ड फ्यूल स्टेशन, मड़ियांव।
-लालता प्रसाद फिलिंग स्टेशन, डालीगंज।
-लालता प्रसाद फिलिंग स्टेशन, मेडिकल कालेज चौक।



अन्य समाचार