उत्तराखंड : यहां भी फहरा यह झंडा
11 Mar 2017
-70 सीटों में 51 पर आगे बीजेपी
बुलंद आवाज चुनाव डेस्क
-------------------------
लखनऊ : यूपी में चल रही आंधी का असर उत्तराखंड भी पहुंच गया। मोदी लहर यहां भी प्रभाव दिखाई। 70 सीटों की गणना में अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उनमें 51 पर बीजेपी आगे है। कांग्रेस महज 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। चार सीटों पर अन्य की लीड है। ऐसे में यूपी-उत्तराखंड पर भाजपा की बढ़त देख भगवा फहराते हुए कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।
अन्य समाचार