पंजाब : इस दल ने छुआ बहुमत का आंकड़ा
11 Mar 2017
-अकाली दल व आप की निकली हवा
बुलंद आवाज चुनाव डेस्क
-------------------------
चंडीगढ़ : यूपी में अपने गठबंधन दल को करारी शिकस्त मिलने के रुझान के बीच कांग्रेस के लिए पंजाब ने राहत भरी खबर दी है। पंजाब की कुल 117 सीटों की दो घंटे की गणना में कांग्रेस 59 पर बढ़त बनाई हुई है। यह आंकड़ा बहुमत को छूने वाला है। अकाली दल गठबंधन 23 तो आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे चल रही है। तीन सीटों पर अन्य भी आगे हैं। पंजाब में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं।
अन्य समाचार