बलिया के दबंग पर बनी फिल्म, मचा रखी है धूम

09 Mar 2017

-बिहार व झारखंड में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म, मुंबई के सिनेमाघरों में चलने को तैयार

हेमंत राय हनी
--------------
गोरेगांव (मुम्बई) : पूर्वी उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जिले बलिया के अंजनी सिंह उर्फ उधारी बाबू की इन दिनों मायानगरी में धूम है। हो भी क्यों न, जब साधारण परिवार से निकले अंजनी ने असाधारण कार्य करते हुए अपनी माटी के नाम पर बलिया की दबंगई फिल्म बना डाली। दस साल के अथक संघर्ष के बाद उन्हें मुकाम मिला। फिल्म रिलीज होने के बाद बुलंद आवाज ने उधारी बाबू से विशेष बातचीत की। पेश हैं उसके कुछ मुख्य अंश......
बुलंद आवाज : भोजपुरी में इन दिनों चल रही अश्लीलता के बीच आप अपने दर्शकों को क्या दिख रहे हैं?
उधारी बाबू : हम सबसे पहले यह बताना चाहेंगे कि फिल्मों के हिट होने के लिए कोई जरुरी नहीं है कि उनमें अश्लीलता लायी जाय। यह फिल्म बतौर अभिनेता मेरे जीवन की पहली फिल्म है। इसलिए हमने पारिवारिक फिल्म बनाया है। इसे परिवार के साथ भी देखा जा सकता है।
बुलंद आवाज : आपने अपनी फिल्म का नाम बलिया के दबंगई किस से प्रेरित होकर रखा?
उधारी बाबू : बलिया शुरू से ही वीरों की दबंगों की धरती रही है। बलिया ने भारत की आजादी की लड़ाई में चित्तू पांडेय जैसे वीरों को दिया है, इससे और खुद मैं बलिया से था। हमें लगा कि हमारी फिल्म का नाम भी बलिया से जुड़ा होना चाहिये। इसलिए हमने अपनी फिल्म का नाम बलिया के दबंगई रखा।
बुलंद आवाज : यह फिल्म किस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है?
उधारी बाबू : यह फिल्म यस यस फिल्म फैक्ट्री एवं शिव शिवम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।
बुलंद आवाज : क्या फिल्म में एक्शन और रोमांटिक सीन है?
उधारी बाबू : जी बिलकुल! हमने दर्शको के एन्जॉयमेंट को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनायी है। इसमें ऐक्शन से भरपूर सीन देखने को मिलेंगे।
बुलंद आवाज : बलिया के दबंगई में स्टार कास्ट कौन कौन से है?
उधारी बाबू : इस फिल्म के स्टार कास्ट मनोज आर पाण्डेय, जसवंत कुमार, प्रेम दुबे, फिल्म की अभिनेत्री प्रिया शर्मा, प्रीति सिंघानिया और बहुत सारे मार्केट के कलाकार हैं।
बुलंद आवाज : फिल्म बलिया के दबंगई से आप समाज में क्या सन्देश देना चाहते हैं?
उधारी बाबू : हमारे बीच के जो जनप्रतिनिधि हैं वह पढ़े लिखे होने चाहिए, ताकि समाज का विकास सही पैमाने पर हो सके। हमने इसमें दबंग नेता को सही रास्ते पर लाकर समाज में एक अलग अलख जगाई है।
खैर जो भी हो.... लेकिन फिल्म बिहार और झारखंड में रिलीज होने के बाद अभी मुम्बई और गुजरात के सिनेमाघरों में भी धूम मचाने को तैयार है। फिल्म देखकर सिनेमाघरों से निकल रहे लोग काफी खुश नजर आये और बोले की बहुत जल्द ही भोजपुरी इंडस्टीज को एक और डांसिंग हीरो सुपर स्टार उधारी बाबू के रूप में मिलने जा रहा है। इस मौके पर प्रेम दुबे, सीमा सिंह, प्रिया सिंघानिया, डायरेक्टर, अमित सोनी आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार