मुठभेड़ में सेना ने आतंकी को मार गिराया, दो जवान जख्मी
07 Nov 2016
-दक्षिण कश्मीर के शोपियां में छिपा था आतंकी, सेना ने चलाया सर्च आॅपरेशन
बुलंद आवाज विशेष संवाददाता
-------------------------------
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सेना ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकी के छिपे होने की मुखबिर ने सेना को सूचना दी। सेना ने सर्च आपरेशन शुरु किया तो आतंकियों ने फायरिंग की। सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप और 62 राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त आॅपरेशन में आतंकी मारा गया। इस दौरान दो जवान भी घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है।
मारे गए आतंकी की शिनाख्त सद्दाम हुसैन मीर निवासी शोपियां के रुप में हुई। मारे गए आतंकी के पास से सेना ने एके 47 और कई हथियार बरामद किया।
अन्य समाचार