पोस्टर लगाकर धमका रहे हैं आतंकी
25 Jul 2015
श्रीनगर। आतंकियों ने फिर से कश्मीर में मोबाइल टॉवरों और मोबाइल कंपनियों के शोरूम को अपना निशाना बनाया है। दो मोबाइल टावरों और शोरूम पर हथगोलों से हमले बोलकर इस व्यापार से जुड़े लोगों को आतंकित किया जाने लगा है। नतीजतन टावरों को बंद करने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। यही नहीं आतंकियों ने फिर से पोस्टर चिपकाकर लोगों को धमकियां और चेतावनियां भी जारी करनी शुरू कर दी हैं।
श्रीनगर में मोबाइल दूरसंचार कंपनियों के दो कार्यालयों और उनके शोरूमों पर ग्रेनेड से हमला हुआ है इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। मई से उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लगातार हो रहे आतंकी हमले और धमकियों की वजह से अब तक 50 से अधिक संचार टावर बंद कर दिए गए थे।
इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय से 300 मीटर से कम दूरी पर स्थित करन नगर के एयरसेल कार्यालय में दो अनजान शख्स दिन के लगभग साढ़े 11 बजे आए और कर्मचारियों को वहां से निकलने को कहा। मामले के संबंध में विस्तृत जानकरी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने परिसर में एक ग्रेनेड छोड़ दिया और वहां से भाग गए।
इसी तरह की एक वारदात, पहले घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर वोडाफोन के एक शोरूम में भी हुई थी। इन दोनों घटनाओ में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने हमलावरों के संबंध में लोगों को सचेत किया है। अधिकारी ने जानकारी दी कि घटना को ध्यान में रखते हुए सभी चौकियों को अलर्ट भेजा गया है।