परिचित के यहां जा रहे थे आतंकी
31 Oct 2016
-तुरंत हरकत में आने से मार गिराने में मिली कामयाबी
बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
भोपाल : भोपाल जेल से फरारी के बाद सिमी के आठ आतंकी सुरक्षित ठौर की तलाश में किसी परिचित के यहां जा रहे थे। चूंकि उनके भाग निकलने की सूचना पूरे प्रदेश में तेजी से फैल चुकी थी। ऐसे में गांव वालों ने संदिग्ध लोगों को देखते ही फौरन इसकी जानकारी दी। जिस गांव में आतंकी छिपे थे। वहां की जनसंख्या लगभग पांच हजार है। आतंकी जिसके यहां छिपे थे। पुलिस उनसे भी पूछताछ की तैयारी में जुट गई है।
आतंकियों के फरार होते ही सूचना पुलिस अमला हरकत में आ गया था। रात में ही पुलिस के आला अफसर जेल में पहुंच गए। सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जेल एडीजी और डीआइजी को हटा दिया।
कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विट कर मुठभेड़ पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि आतंकी भागे या भगाए गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की। कहा कि आतंकी जेल से कैसे फरार हुए, इसका पता लगाया जाना चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सिमी के आतंकियों को जेल से 10 किलोमीटर दूर मारा गया। वे ज्यूडिशियन कस्टडी में थे। यह देखने वाली बात है कि वे घड़ी, जूते, बेल्ट पहने हुए थे। अगर उन्हें मारा गया है तो इसका आधार क्या है। एनकाउंटर के पीछे कोई मजबूत आधार नजर नहीं आता। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की जांच की मांग की।