जेल से भागे आठ सिमी आतंकी मुठभेड़ में ढेर
31 Oct 2016
-नौ घंटे में ही मध्यप्रदेश पुलिस ने पहाड़ी पर घेरकर मार डाला
बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
भोपाल : जेल से भागे सिमी के 8 आतंकियों को नौ घंटे में ही पुलिस ने मार गिराया। गांव वालों से मिले इनपुट के आधार पर उन्हें पहाड़ पर घेरकर मारा गया। सभी आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल से रविवार तड़के दो से तीन बजे के बीच भागे थे। वह दस किलोमीटर दूर खेजड़ी गांव में मुठभेड़ में मारे गए। इनमें तीन आतंकी ऐसे थे जो तीन साल पहले खंडवा जेल से भी भागे थे।
सिमी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया) को 2001 में केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित किया था। आतंकियों के जैसे ही जेल से भागने की सूचना मिली पूरे मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया। शहर की जबरदस्त घेराबंदी कर दी गई। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि आतंकी खेजड़ी गांव में छिपे हैं। फोर्स दोपहर करीब 11.30 बजे वहां पहुंची तो आतंकी अचारपुरा के पास पहाड़ पर छिपे थे। पुलिस ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। इसके बाद अपना बचाव करते हुए पुलिस ने सबको मार गिराया। भोपाल आईजी योगेश चैधरी ने बताया कि यह गंभीर मामला था। आतंकियों के जेल से भागने के बाद हम खासी सर्चिंग कर रहे थे। आपरेशन में एसटीएफ, सीसीटी और जिला पुलिस शामिल रही।