लालू ने हेमामालिनी से किया प्यार का इजहार

27 Oct 2016

-बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी भी थे साथ

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
पटना : लालू के संदेश पर पटना में दीपावली मिलन समारोह में डांस प्रोग्राम में शिरकत करने आईं हेमामालिनी से लालू ने प्यार का इजहार किया। एक समय उनके गाल की तरह बिहार में चिकनी सड़क बनाने की बात कहने वाले लालू ने इस बार कहा उन्हें हेमा से बहुत प्यार है।
उन्होंने माइक संभालते ही अपने दिल की बात अपने बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में सबके सामने रख दी। हेमा से मुखाबित होते हुए अपने अंदाज में कहा कि हमको आपसे एतना प्रेम है.... एतना प्रेम है कि हमने अपनी बेटी का नाम हेमा रख दिया। लालू के खास अंदाज में अपनी तारीफ सुन हेमा भी हंसे बिना नहीं रह सकीं। पूरा हाल ठहाकों से गूंज उठा। तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की प्रशंसा करते हुए हेमा से मिलवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



अन्य समाचार