विराट की विराट पारी से भारत सेमीफाइनल में

28 Mar 2016

-आस्ट्रेलिया के पक्ष में जा रहे मैच को खींचकर लाया पाले में
-धोनी ने उतनी ही अच्छा साथ निभाया, अब नजर ख़िताब पर

बुलंद आवाज खेल संवाददाता
------------------------------
मोहाली : विराट की 51 गेदों पर 82 रन की विराट पारी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्वकप में सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। दर्शकों से खचाखच भरे मोहाली के मैदान में आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जीत का चौका लगा। यह चौका देशवासियों को झूमने पर विवश कर दिया। विराट का उतना ही बेहतर साथ निभाया कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने। उन्होंने दूसरे छोर को संभाले रख 10 गेंदों पर 18 रन का योगदान किया। भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी। विराट ने ऐसी बल्लेबाजी किया कि एक समय आस्ट्रेलिया के पक्ष में जाते दिख रहे मैच को खींचकर भारत के पाले में डाल दिया।
इसके पहले आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाया। 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आस्ट्रेलिया इतनी तेज तो नहीं रही, पर ठोस जरुर रही। ओपनर बल्लेबाज रोहित ने 17 गेंद पर 12 रन बनाए। इसके बाद शिखर धवन ने 12 गेंद पर 13 रन की पारी खेली। रैना ने सात गेंद पर 10 रन का योगदान किया। युवराज सिंह ने चुटहिल होने के बाद भी अच्छी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके बाद का काम तो विराट का साथ निभाए आए धोनी ने साझेदारी करते हुए कर दिया। भारत की जीत होते ही स्टेडियम में दर्शक झूमे ही टेलीविजन पर मैच देख रहा हर भारतवासी झूम उठा।



अन्य समाचार