गाजीपुर का लाल बना महाराष्ट्र में सम्मान का हकदार

19 Mar 2016

-रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बनवाया मध्य रेलवे की क्षेत्रीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य

बुलंद आवाज संवाददाता
-------------------------
कासिमाबाद (गाजपीुर) : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के लाल सीपी चौहान को महराष्ट्र में सम्मान का हकदार बना दिया है। उन्होंने उन्हें महाराष्ट्र के मध्य रेलवे में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत कराया है। बता दें कि सीपी चौहान गाजीपुर के ढोराबीर बोगना के रहने वाले हैं। वह राष्ट्रीय चैहान महासंघ के यूपी के अध्यक्ष भी हैं।
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीब सिंह चौहान, नंदलाल चौहान, धर्मदेव चौहान, रामजन्म चौहान, रमेश चौहान, चितरंजन चौहान, केशव चौहान, क्षत्रपाल चौहान आदि ने रेल राज्यमंत्री का आभार जताते हुए खुशी व्यक्त की। कहा कि सीपी चौहान महाराष्ट्र में भी रेलवे को उचित सुझाव देकर गाजीपुर की दमदारी दर्ज कराएंगे, ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है।



अन्य समाचार