मऊ के अनीस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी किया टाॅप
11 Mar 2016
-उर्दू डिपार्टमेंट में एमफिल में हासिल किया पहला रैंक, हुआ सम्मानित
बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ : जनपद के नौजवान अनीस अहमद ने पूरे देश में मऊ का नाम रोशन कर दिया। अनीस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में उर्दू डिपार्टमेंट से एमफिल में पहली रैंक हासिल कर साबित कर दिया कि मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो सफलता कदम चूमती है। अनीस की सफलता से उनके पिता अबुजर अंसारी व परिजन फूले नहीं समा रहे हैं।
पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद जमाल और शहर के तमाम संभ्रांत नागरिकों ने घर पहुंचकर परिजनों को बधाई दी। उधर अनीस को शुक्रवार को दिल्ली के राजेंद्र भवन आडिटोरियम में सम्मानित किया गया। परिजनों ने बुलंद आवाज को बताया कि अनीस ने यूजीसी नेट और जेआरएफ भी क्वालीफाई किया है। वह इस समय जवाहर नवोदय विद्यालय मीरजापुर में बतौर उर्दू टीचर कार्यरत हैं।
अन्य समाचार